Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jul, 2024 12:49 PM
एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं और पूरी हिम्मत के साथ इस गंभीर बीमारी का मुकाबला कर रही है। पिछले दिनों उन्होंने अपनी पहली कीमोथैरेपी करवाई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। अब हाल में फिर कैंसर...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं और पूरी हिम्मत के साथ इस गंभीर बीमारी का मुकाबला कर रही है। पिछले दिनों उन्होंने अपनी पहली कीमोथैरेपी करवाई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। अब हाल में फिर कैंसर से निपटने के लिए ट्रीटमेंट ले रही हिना ने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने हर वक्त पीड़ा झेलने का भी दर्द बयां किया है।
हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा - 'बस एक और दिन दुआ करिए।'
एक और पोस्ट में उन्होंने अपनी पीड़ा शेयर करते हुए लिखा, 'हां, लगातार… हर एक सेकंड। वह व्यक्ति मुस्कुरा रहा है? लेकिन वो अभी भी दर्द में है। वह व्यक्ति इसके बारे में बात नहीं करता? लेकिन वो अभी भी वो दर्द में है। वो शख्स कहता है ‘मैं ठीक हूं. लेकिन तब भी वो दर्द में होता है।’
बता दें, हिना खान खुद कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद भी डटकर इस बीमारी का सामना कर रही हैं और दूसरे लोगों को मोटिवेट कर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही वह नकली विग लगाकर काम पर भी लौटी हैं।