मैथ्स का ये सवाल देख घूम जाएगा दिमाग, ज्ञानी हो तो सॉल्व करके दिखाएं ये इक्वेशन
Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Oct, 2023 05:01 PM

सोशल मीडिया पर मैथ्स को लेकर कई ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिन्हें देख कर यूजर्स का दिमाग चकरघिन्नी की तरह घूम जाता है। यूजर्स इन सवालों को सॉल्व करने में अपना सिर खपाते रहते हैं। ऐसी ही एक और पहेली सोशल मीडया पर शेयर की गई है जिसमें अंकों का जाल...
मुंबई: सोशल मीडिया पर मैथ्स को लेकर कई ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिन्हें देख कर यूजर्स का दिमाग चकरघिन्नी की तरह घूम जाता है। यूजर्स इन सवालों को सॉल्व करने में अपना सिर खपाते रहते हैं। ऐसी ही एक और पहेली सोशल मीडया पर शेयर की गई है जिसमें अंकों का जाल आपको को भी उलझा कर रख देगा। इंस्टाग्राम पर Fast and Easy Maths नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस पोस्ट में गणित का एक सवाल छिपा है। तस्वीर में 7 अंक को भाग और गुणा करना है। सवाल कुछ ऐसा है 7 ÷ 7 ÷ 7 × 7=? इस सवाल में 7 को पहले 7 के साथ भाग देना है और फिर 7 से गुणा करना है।तो अपने गणित ज्ञान को आजमाइए और इस सवाल को हल करके दिखाइए।
वैसे सोशल मीडिया पर कुछ गणित के जानकारों ने इसका जवाब भी दिया।एक यूजर ने इसका जवाब देते हुए उत्तर 49 बताया तो किसी का जवाब शून्य था।वहीं एक यूजर ने इस इक्वेशन को सॉल् करते हुए लिखा- 7 x 1/7 x 1/7 x 7 = 49/49 = 1। इसके बाद कई अन्य यूजर्स ने इक्वेशन का जवाब 1 बताया जैसा कि ज्यादातर यूजर्स ने बताया इसका सही जवाब 7 x 1/7 x 1/7 x 7 = 49/49 = 1 है।
Related Story

Jewel Thief Review: तेज दिमाग और चालाकी का मिश्रण पेश करती है सैफ अली खान और निकिता दत्ता की फिल्म,...

ब्राउन ड्रेस में 'ये है मोहब्बतें' एक्ट्रेस ने दिखाया बड़ा सा बेबी बंप, मैटरनिटी फोटोशूट में...

Rubina Dilaik की सक्सेस से जलन..शराब के नशे में 2 बेटियों की मां पर उठाया हाथ..तमाम सवालों पर बोले...

जयपुर सड़क हादसे में युवक की मौत पर आग बबूला हुईं जाह्नवी, नशे में धुत महिला ड्राइवर की लापरवाही पर...

इस फेमस सिंगर की नागरिकता पर उठे सवाल, गुस्से में दिया करारा जवाब, बोले- इस अनपढ़-बेवकूफ को...

आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ पर चोरी का सवाल, क्या ‘मकतूब’ से मिलती-जुलती है कहानी?

'मस्जिद को खोदेंगे तो मंदिर मिलेगा, मंदिर को खोदेंगे तो...', इस मशहूर अभिनेता ने केंद्र सरकार की...

मेट गाला में 'किंग खान' की हुई फजीहत! 'कौन हैं आप'..विदेशी मीडिया ने पूछा सवाल तो एक्टर...

'अभी देश संकट में है… सवाल मत पूछो', भारत सरकार पर बरसीं लोक गायिका नेहा राठौर

Interview: थ्रिलर- एंटरटेनमेंट से भरी, धर्म और अधर्म के बीच संघर्ष दिखेगा: नानी