मैथ्स का ये सवाल देख घूम जाएगा दिमाग, ज्ञानी हो तो सॉल्व करके दिखाएं ये इक्वेशन
Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Oct, 2023 05:01 PM

सोशल मीडिया पर मैथ्स को लेकर कई ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिन्हें देख कर यूजर्स का दिमाग चकरघिन्नी की तरह घूम जाता है। यूजर्स इन सवालों को सॉल्व करने में अपना सिर खपाते रहते हैं। ऐसी ही एक और पहेली सोशल मीडया पर शेयर की गई है जिसमें अंकों का जाल...
मुंबई: सोशल मीडिया पर मैथ्स को लेकर कई ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिन्हें देख कर यूजर्स का दिमाग चकरघिन्नी की तरह घूम जाता है। यूजर्स इन सवालों को सॉल्व करने में अपना सिर खपाते रहते हैं। ऐसी ही एक और पहेली सोशल मीडया पर शेयर की गई है जिसमें अंकों का जाल आपको को भी उलझा कर रख देगा। इंस्टाग्राम पर Fast and Easy Maths नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस पोस्ट में गणित का एक सवाल छिपा है। तस्वीर में 7 अंक को भाग और गुणा करना है। सवाल कुछ ऐसा है 7 ÷ 7 ÷ 7 × 7=? इस सवाल में 7 को पहले 7 के साथ भाग देना है और फिर 7 से गुणा करना है।तो अपने गणित ज्ञान को आजमाइए और इस सवाल को हल करके दिखाइए।
वैसे सोशल मीडिया पर कुछ गणित के जानकारों ने इसका जवाब भी दिया।एक यूजर ने इसका जवाब देते हुए उत्तर 49 बताया तो किसी का जवाब शून्य था।वहीं एक यूजर ने इस इक्वेशन को सॉल् करते हुए लिखा- 7 x 1/7 x 1/7 x 7 = 49/49 = 1। इसके बाद कई अन्य यूजर्स ने इक्वेशन का जवाब 1 बताया जैसा कि ज्यादातर यूजर्स ने बताया इसका सही जवाब 7 x 1/7 x 1/7 x 7 = 49/49 = 1 है।
Related Story

दुबई में बैन हुई 'धुरंधर', तो क्या हुआ? विदेश से रणवीर की फिल्म देखने दिल्ली पहुंचा फैन, ऐसा...

बेटे तैमूर के स्कूल फंक्शन में समोसा खाती दिखीं करीना कपूर, बेबो को कार्बी डॉल कहकर चिढ़ाते दिखे...

पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल, चेहरे पर दिखी उदासी, हाथ जोड़...

निधि अग्रवाल को देख बेकाबू हुई भीड़, सैंकड़ों लोगों के बीच घिरी एक्ट्रेस की अटकीं सांसें, वीडियो...

‘वृषभ’ रिव्यू: पौराणिक फैंटेसी के साथ भावनाओं की गहराई दिखाती एक संतुलित फिल्म

मुझे नहीं लगता मेरे भाई की नेचुरल मौत हुई..संजय कपूर की बहन मंधीरा ने उठाए सवाल, प्रिया सचदेव पर...

'टीवी की पार्वती' सोनारिका भदौरिया ने दिखाई लाडो की पहली झलक, खूबसूरत तस्वीरों के साथ रिवील किया...

2025 को खूबसूरत तरीके से अलविदा कहने मालदीव पहुंची हिना खान, समंदर किनारे नेट पर दिखाया दिलकश अंदाज

‘द ग्रोव’ मॉल में शॉपिंग करने पहुंची रिहाना ने खींचा सबका ध्यान, रेड लेदर जैकेट में दिखीं बेहद...

अवॉर्ड नाइट पर साथ दिखे विक्की कौशल और आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर को लेकर बढ़ा...