‘कंगुवा’ या ‘द साबरमती रिपोर्ट’ Box Office पर कौन मचा रही है धमाल, जानिए किसका कितना रहा क्लैकशन

Edited By Rahul Rana, Updated: 16 Nov, 2024 11:37 AM

box office collection of  kanguva  and  the sabarmati report

सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन दूसरे दिन कमाई में गिरावट आई, जबकि विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला, लेकिन कमाई पहले दिन धीमी रही। दोनों फिल्मों के लिए वीकेंड में अच्छी कमाई...

बाॅलीवुड तड़का : इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं, वहीं दूसरी ओर 14 नवंबर को साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ रिलीज हुई। इसे टक्कर देने के लिए विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को आई। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। खबर है कि विक्रांत मैसी की फिल्म को पहले दिन सिनेमाघरों में स्टैंडिंग ओवेशन मिली। अब देखते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का प्रदर्शन कैसे रहता है।

‘कंगुवा’ की कमाई में गिरावट

सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी अहम किरदारों में हैं। ओपनिंग दिन पर फिल्म ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suriya Sivakumar (@actorsuriya)

सिनेमाघरों से मिल रही रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कंगुवा’ ने ओपनिंग डे पर करीब 24 करोड़ रुपये की कमाई की। लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई घटकर 9 करोड़ रुपये रह गई। यानी, पहले और दूसरे दिन की कुल कमाई मिलाकर फिल्म ने 33 करोड़ रुपये कमाए। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि फिल्म का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर हुआ है, खासकर ओपनिंग के बाद।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ की शुरुआत धीमी

वहीं विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को रिलीज हुई। यह फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है, जो शुरुआत से ही विवादों में रही थी। हालांकि, फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह था और पहले दिन सिनेमाघरों में दर्शकों ने खड़े होकर फिल्म की तारीफ की। यह स्टैंडिंग ओवेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

लेकिन कमाई के लिहाज से फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं की। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की। यह शुरुआत इतनी बड़ी नहीं थी, और फिल्म के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति हो सकती है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड के दौरान फिल्म को अच्छा फायदा हो सकता है।

कुल मिलाकर क्या हो रहा है?

अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कंगुवा’ कमाई के मामले में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से काफी आगे है। हालांकि, ‘कंगुवा’ की कमाई में दूसरे दिन गिरावट आई है, फिर भी यह फिल्म ज्यादा कमाई कर रही है। दूसरी ओर, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने ओपनिंग दिन पर कमाई में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन दर्शकों का उत्साह और वीकेंड का समय फिल्म को मदद कर सकता है।

अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या प्रदर्शन  रहता है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!