Edited By Mehak, Updated: 21 Jan, 2025 03:10 PM
बिपाशा बासु ने अपनी बेटी देवी के साथ एक प्यारा 'मिनी-मी' पल साझा किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में मां-बेटी एक साथ क्यूट आउटफिट्स में नजर आ रही हैं, और उनका एक-दूसरे को कॉपी करना फैंस को बहुत पसंद आया। बिपाशा ने इस पल को फैंस के...
बाॅलीवुड तड़का : बिपाशा बासु और उनकी प्यारी बेटी देवी अपनी खास और दिल छू लेने वाले अंदाज़ से लोगों के दिलों में जगह बना रही है। 20 जनवरी को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों के मजेदार दिन की झलक देखने को मिली। इस वीडियो में बिपाशा ने ट्रेंडी टाई-डाई ड्रेस पहनी थी, जबकि देवी ने रफल्ड टॉप और शॉर्ट्स पहने थे। दोनों ने मैचिंग आउटफिट्स और एक्सेसरीज़ पहनी थीं और उनका स्टाइल देखकर फैंस बेहद खुश हुए।
वीडियो में बिपाशा बासु और उनकी बेटी देवी एक हरे-भरे लॉन पर चल रही थीं। बिपाशा अपने चंचल अंदाज में 'Yes' कहती हैं, जिसे देख उनकी बेटी देवी ने मजेदार तरीके से उनकी नकल उतारी। इस पर बिपाशा हंसी नहीं रोक पाई। सबसे प्यारा पल वह था जब बिपाशा अपनी दो साल की बेटी को एक डिवा जैसा पोज़ सिखाने की कोशिश करती हैं, और देवी बिल्कुल वैसे ही पोज़ करती हैं। दर्शक मां बेटी की प्यारी बॉन्डिंग को देखकर हैरान रह गए।
वीडियो शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा, 'Mini Me #twinning #momanddaughter', इसके साथ उन्होंने गुलाबी दिल और बुरी नज़र वाले इमोजी डाले। इस वीडियो के साथ उन्होंने Gildas Martin के गाने 'Twinning Time' का इस्तेमाल किया। जैसे ही बिपाशा ने यह पोस्ट किया, उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन को देवी की तारीफों से भर दिया।
एक फैन ने लिखा, 'Such a cute and smart little girl, She is able to grasp and is a quick learner।' दूसरे ने लिखा, 'Cuter and cuter by the day, Princess Devi spreads joy all the way।' किसी और ने लिखा, 'Awww, sooo cute duo mommy and baby।'
एक और वीडियो में बिपाशा ने उस लम्हे को कैद किया, जब उनकी बेटी देवी ने अपनी मम्मी को सबसे प्यारी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। बिपाशा, जो 7 जनवरी को 46 साल की हुईं, अपनी बेटी से पूछती हैं कि आज किसका जन्मदिन है। इसके बाद देवी अपनी मम्मी के लिए हैप्पी बर्थडे गाने लगती हैं।
वीडियो शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा, "My Best Birthday Wish Ever. From my sweet munchkin, My Mishti Devi… singing and rapping for mamma from the time mamma has woken up. Blessed and Blissed।'
बिपाशा बासु ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी फिर नवंबर 2022 में अपनी बेटी देवी को जन्म दिया।