Bigg Boss 19: नेहल ने अमाल मलिक पर लगाया 'गलत तरीके से छूने' का आरोप,भन्नाए लोगों ने कहा-'ये बहुत इरिटेटिंग बेशर्म लड़की'

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Sep, 2025 02:05 PM

bigg boss 19 netizens slam neha for playing the victim card with amaal

विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 19' के वीरवार के एपिसोड में खूब सारा ड्रामा देखने को मिला। कैप्टेंसी टास्क के दौरान नेहल चुडासमा ने अमल मलिक पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप मढ़ दिया। नेहल ने उनपर मारपीट का आरोप लगाया और फूटकर रोने लगीं। अमल ने...

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस 19' के वीरवार के एपिसोड में खूब सारा ड्रामा देखने को मिला। कैप्टेंसी टास्क के दौरान नेहल चुडासमा ने अमालमलिक पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप मढ़ दिया। नेहल ने उनपर मारपीट का आरोप लगाया और फूटकर रोने लगीं। अमाल ने उनसे माफी भी मांगी लेकिन नेहल ने बात करने से इंकार कर दिया। अमालने भी घरवालों को सफाई दी और कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। अब सोशल मीडिया भी अमाल के सपोर्ट में उतर आया है।

PunjabKesari

 

दरअसल,बीते एपिसोड में दिखाया गया कि घर में नए कैप्टन के लिए टास्क हो रहा है। घरवालों को दो ग्रुप में बांटा गया। टीम रेड और टीम ब्लू। टास्क में ब्लैक बोर्ड पर दूसरी टीम को लिखना था और विरोधी टीम को उसे मिटाना था।

PunjabKesari

इसी टास्क के दौरान नेहल ब्लैक बोर्ड पर लिख रही थीं और अमाल उन्हें ऐसा करने से रोक रहे थे। पर नेहल ने उनसे कहा कि उनका हाथ कहीं और जा रहा है।

 

PunjabKesari

ये सुनते ही अमल तुरंत हट गए और कहा कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया पर नेहल ने इस मुद्दे को बड़ा बना दिया और अमल पर सीधे-सीधे आरोप लगा दिया। लोगों को नेहल का ये आरोप बेबुनियाद लग रहा है।

 

PunjabKesari

यूजर्स नेहल पर 'वुमन कार्ड' खेलने का आरोप लगा रहे हैं। कुछ ने दावा किया कि अमाल ने कुछ भी गलत नहीं किया बस गलती से उन्हें धक्का दे दिया। कुछ ने नेहल को बेवजह मुद्दा बनाने के लिए भी फटकार लगाई है। वो अमाल के कंधे पर भी बैठ गई थीं, इसको लेकर भी उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

PunjabKesari

एक यूजर लिखते हैं, ' नेहल को बिग बॉस से निकालो। बहुत इरिटेटिंग बेशर्म लड़की है।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!