Edited By Rahul Rana, Updated: 16 Dec, 2024 07:15 PM
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट पोल में चुम दरांग ने रजत दलाल को पीछे छोड़ते हुए टॉप 5 में अपनी जगह पक्की की है। इस बीच, करणवीर मेहरा ने पोल में नंबर 1 पोजीशन हासिल की है, जिससे वह ट्रॉफी की रेस में आगे बढ़ते दिख रहे हैं।
बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस 18 में कब कौन क्या कर जाए, कोई नहीं जानता। यहां रिश्तों के समीकरण पल-पल बदलते रहते हैं। फिलहाल, रजत दलाल और चुम दरांग के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है, और गेम के नए समीकरण सामने आ रहे हैं। एक ताजे पोल के मुताबिक, चुम ने रजत को पछाड़ते हुए टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है, जबकि रजत दलाल को टॉप 5 से बाहर कर दिया गया है।
बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार में तजिंदर बग्गा घर से बाहर हो गए हैं, और अब नए समीकरण बन रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे पोल में चुम दरांग ने टॉप 5 की लिस्ट में जगह पक्की की है, और अब वह लंबी रेस का घोड़ा साबित होती नजर आ रही हैं। वहीं, रजत दलाल को पोल में पीछे छोड़ दिया गया है, और वह टॉप 5 से बाहर हो गए हैं। इस लिस्ट में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, चाहत पांडेय और चुम दरांग का नाम शामिल है।
चौंकाने वाली बात यह है कि पोल में टॉप पोजीशन पर करणवीर मेहरा का नाम है, जो अब तक शो में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर यह पोल वायरल हो रहा है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि करणवीर ट्रॉफी की रेस में आगे बढ़ रहे हैं।