‘बिग बॉस 18’ में नॉमिनेशन टास्क के बाद ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड, कौन हो सकता है बेघर?

Edited By Rahul Rana, Updated: 03 Dec, 2024 05:25 PM

voting trend opening after nomination task in  bigg boss 18

बिग बॉस 18’ में नॉमिनेशन टास्क के बाद 6 कंटेस्टेंट्स को बेघर होने का खतरा है, जिनमें करणवीर मेहरा को सबसे ज्यादा वोट्स मिल रहे हैं। सारा आफरीन खान और कशिश कपूर पर भी बेघर होने का सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

बाॅलीवुड तड़का : 'बिग बॉस 18' में इस समय जबरदस्त ड्रामा और एक्शन देखने को मिल रहा है। हाल ही में घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने आ गए हैं। इस टास्क के बाद अब 6 कंटेस्टेंट्स को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। इनमें से किसी एक को इस हफ्ते बाहर जाना होगा।

ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड में सबसे ज्यादा वोट्स करणवीर मेहरा को मिले हैं। घर में अपनी स्ट्रॉन्ग गेम के लिए पहचाने जाने वाले करणवीर फिलहाल कंटेस्टेंट्स के निशाने पर हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।

वहीं, इस हफ्ते बेघर होने का सबसे ज्यादा खतरा सारा आफरीन खान और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर को है। सारा ने अब तक अपनी गेम में कुछ खास नहीं किया है और उनका व्यवहार भी ऑडियंस को पसंद नहीं आ रहा है, जिसके कारण उनके बाहर जाने की संभावना ज्यादा है। कशिश कपूर भी कम स्क्रीन टाइम की वजह से दर्शकों के बीच ज्यादा आकर्षण नहीं बना पाईं, जिससे उनके लिए भी खतरा बढ़ गया है।

तो इस हफ्ते 'बिग बॉस 18' के घर में कौन होगा बाहर, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन इन दो कंटेस्टेंट्स की स्थिति काफी डांवाडोल नजर आ रही है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!