लाल जोड़े में वायरल हुईं हिमांशी खुराना की तस्वीरें, पलके झुका यूं शर्माती दिखीं एक्ट्रेस

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Apr, 2021 03:15 PM

bigg boss 13 fame himanshi khurana bridal look pictures viral

पंजाबी इंडस्ट्री का जाना पहचान चेहरा और ''बिग बॉस 13'' फेम हिमांशी खुराना किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी लव लाइफ को लेकर खबरें अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। हिमांशी इन दिनों ''बिग बॉस 13'' के फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज को...

मुंबई: पंजाबी इंडस्ट्री का जाना पहचान चेहरा और 'बिग बॉस 13' फेम हिमांशी खुराना किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी लव लाइफ को लेकर खबरें अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। हिमांशी इन दिनों 'बिग बॉस 13' के फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज को डेट कर रही हैं। हिमांशी और आसिम की शादी को लेकर फैंस काफी एक्टिसाइटिड हैं। वहीं हिमांशी भी अक्सर अपने और आसिम की शादी को लेकर इंटरव्यू में खुलकर बात करती हैं।

PunjabKesari

हिमांशी का कहना है कि वो और आसिम अपनी शादी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता। इसी बीच हिमांशी की ब्राइडल लुक में कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में हिमांशी सुर्ख लाल जोड़े में बेहद ही प्यारी दिख रही हैं।

PunjabKesari

हैवी नेकलेस, मांग टीका, झुमके पहने हिमांशी एक दम परफेक्ट नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में हिमांशी कभी पलक झुका कर शर्माते हुए पोज दे रही हैं। वहीं कभी कैमरे के सामने मुस्कुरा रही हैं। फैंस हिमांशी की इन वायरल तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

बता दें बिग बॉस 13 के दौरान ही हिमांशी खुरानाकी आसिम रिजाज से मुलाकात हुई थी। शो के दौरान ही आसिम  ने हिमांशी को प्रपोज किया था, जिसके बाद हिमांशी ने उनका प्रपोजल एक्सेप्ट भी किया था।

PunjabKesari

काम की बात करें तो हिमांशी का साॅन्ग 'प्लाजो 2' हाल ही में रिलीज हुआ है। इस साॅन्ग को कुलविंद बिल्ला और शिवजोत ने गाया है। इस साॅन्ग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो हिमांशी गिप्पी गरेवाल की फिल्म 'शावा नी गिरधारी लाल' में नजर आएंगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!