दिल वालों की दिल्‍ली में भुवन बम ने डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ‘ताज़ा खबर सीजन 2’ का ट्रेलर किया लॉन्‍च

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 05 Sep, 2024 05:18 PM

bhuvan bam launches trailer of disney hotstar s  taaja khabar season 2  in dilli

मुंबई का किंग आ रहा है दिल्‍ली वालों का दिल जीतने! बेहद प्रतीक्षित हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ‘ताज़ा खबर सीजन 2’ के प्रशंसकों के बीच, इसके कलाकारों और क्रू ने शो का ट्रेलर लॉन्‍च किया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुंबई का किंग आ रहा है दिल्‍ली वालों का दिल जीतने! बेहद प्रतीक्षित हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ‘ताज़ा खबर सीजन 2’ के प्रशंसकों के बीच, इसके कलाकारों और क्रू ने शो का ट्रेलर लॉन्‍च किया है। दिल्‍ली के इंडिया गेट पर टीम का शानदार स्‍वागत हुआ और फिर श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में उनके शो का खास ट्रेलर लॉन्‍च इवेंट हुआ।

स्‍टूडेंट्स और फैंस को एक यादगार अनुभव मिला। दिल्‍ली के ही भुवन बम द्वारा अभिनीत और चहेता किरदार वस्‍या उस कॉलेज में अपना जोश और जलवा बिखेरता नजर आया, जहाँ तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ट्रेलर जारी किया गया।  
 
मजा यहीं खत्‍म नहीं हुआ! कलाकारों ने मशहूर इंडिया गेट का भी दौरा किया, जहाँ उन्‍होंने शहर के जीवंत माहौल का आनंद उठाया। ‘ताज़ा खबर 2’ का जादू तब ज्‍यादा चलने लगा, जब टीम ने फोटो खिंचवाये और अपनी कहानियाँ शेयर की। इस तरह वस्‍या का सफर स्‍क्रीन से बाहर निकलकर दिल्‍ली की गलियों में पहुँच गया।
 
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पदोन्नति, जो शीर्ष छात्रों, प्रमुख बुनियादी ढांचे और गतिशील अवसरों के साथ भविष्य के नेताओं को आकार देती है। प्रमोशंस के दौरान नये सीजन के बारे में चर्चा भी हुई। किरदारों की चुनौतियों और दर्शकों के लिये आ रहे ट्विस्‍ट्स पर बात हुई। भुवन बम का जन्‍मस्‍थान होने के नाते दिल्‍ली उनके लिए खास मायने रखती है और यहाँ के प्रशंसकों की‍ जिंदादिली ने आने वाली सीरीज का रोमांच बढ़ा दिया।
 
वस्‍या का किरदार निभा रहे भुवन बम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘दिल्‍ली लौटने पर हमेशा ऐसा लगता है कि जैसे मुझे प्‍यार से गले लगाया जा रहा हो। और एसआरसीसी में डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की ‘ताज़ा खबर सीजन 2’ का ट्रेलर लॉन्‍च करने का अनुभव बेहतरीन रहा। ट्रेलर के लिये इतने सारे स्‍टूडेंट्स को चीयर करते देखने से मुझे लगा कि मैं बिलकुल सही जगह पर हूँ। ऐसा लगा कि हर काम अच्‍छी तरह से हो गया, यहाँ पलने-बढ़ने से लेकर अपने शहर के साथ यह पल साझा करने तक। इतनी टैलेंटेड टीम के साथ यहाँ आने और अपने जाने-पहचाने चेहरों से घिरकर नये रोमांच का अनुभव लेने से मुझे पता चला कि इस शहर और प्रोजेक्‍ट के मेरे लिये क्‍या मायने हैं। इस तरह के पल ही मुझे याद दिलाते हैं कि मैंने सबसे पहले यही सफर क्‍यों किया।‘’
 
खतरनाक युसुफ अख्‍तर की भूमिका निभा रहे जावेद जाफरी ने कहा, ‘‘डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के ‘ताज़ा खबर सीजन 2’ का हिस्‍सा बनने का सफर मेरे लिये बेहतरीन रहा। एसआरसीसी में हुए ट्रेलर लॉन्‍च को मैं कभी नहीं भूल सकता। सभी दर्शकों का रोमांच और उत्‍साह देखकर मैं दंग रह गया। उनकी प्रतिक्रिया, उमंग और मुस्‍कुराहट ने मुझे बताया कि यह शो लोगों को कितना पसंद है। ऐसे प्रोजेक्‍ट का हिस्‍सा बनना बेजोड़ होता है, जो दर्शकों को इतना पसंद आता है। इस टीम का हिस्‍सा बनना और इतने प्रतिभाशाली एवं जुनूनी लोगों के साथ यह अनुभव साझा करना सचमुच मेरा सौभाग्‍य है। इस आयोजन के चलते मैं कहानी कहने की कला के जादू का और भी बड़ा प्रशंसक हो गया हूँ और यहाँ मिले हर पल के लिये आभारी हूँ।’’
 
‘ताज़ा खबर 2’ के निर्माता रोहित राज ने कहा, ‘’मैं जब दिल्‍ली पहुँचा, तब मुझे लगा कि कुछ बेहतरीन होने वाला है और ऐसा ही हुआ! इंडिया गेट जाना और इतने सारे प्‍यारे-प्‍यारे फैंस से मिलना बेहतरीन ही था। ऐसे उत्‍साही स्‍टूडेंट्स के लिये ही तो हमने यह शो बनाया था और एसआरसीसी के उन लोगों के सामने ट्रेलर लॉन्‍च करना सचमुच खास था। उनके समर्पण और उनकी परफॉर्मेंसेस में जो एनर्जी थी, उसने मुझे चौंका दिया। वह एक यादगार अनुभव था और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ कि लोग कब डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर नया सीजन देखकर इस रोमांच को साझा करेंगे!’’
 
मधु का किरदार अदा कर रहीं श्रिया पिलगांवकर ने भी अपना रोमांच दिखाते हुए कहा, ‘‘एसआरसीसी में डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की ‘ताज़ा खबर सीजन 2’ का ट्रेलर लॉन्‍च और इंडिया गेट पर इतने सारे लोगों के सामने जाने का अनुभव बेहद खास था। 2000 स्‍टूडेंट्स के सामने जाना और ‘ताज़ा खबर सीजन 2’ के लिये उनके चीयर्स और तालियों की गड़गड़ाहट सुनना खुश करने वाला अनुभव था। इससे हमारे शो के दमखम का पता चलता है। दिल्‍ली हमेशा मेरे लिये खास रहेगी, क्‍योंकि मैंने यहाँ कई बार शूटिंग की है। इस सफर का हिस्‍सा बनने पर मुझे बड़ा गर्व है और मैं चाहती हूँ की सब लोग जल्‍दी से जल्‍दी हमारी पेशकश को देखें। मेरे किरदार मधु को जो प्‍यार मिला है, उसके लिये मैं बहुत-बहुत आभारी हूँ।’’
 
दिग्‍गज अभिनेता देवेन भोजानी ने कहा, ‘भारत के दिल ने डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की ‘ताज़ा खबर 2’ का स्‍वागत बड़े ही अपनेपन और उत्‍साह के साथ किया और हमें यादगार पल भी दिये! दिल्‍ली की एनर्जी ही अलग है और हमारे शो के साथ उसका बड़ा लगाव है। हमें उसकी खूबसूरती और ताज़ा खबर के लिये बड़ा प्‍यार दिखाई दिया। शहर में घूमना और स्‍टूडेंट्स तथा फैंस का रोमांच देखना काफी सुकून देने वाला था।

मुझे अपना खुद का सफर याद आ गया और वह सहयोग भी, जो हमें पूरे रास्‍ते मिलता रहा। स्‍टूडेंट्स के परफॉर्मेंसेस के दौरान उनका जुनून और समर्पण देखना ऐसा अनुभव था, जो मुझे पहले कभी नहीं मिला था। इससे पता चला कि हम क्‍यों और क्‍या करते हैं। मैं इस बात को लेकर वाकई उत्‍साहित हूँ कि लोग ‘ताज़ा खबर 2’ कब देखेंगे और हमारे सफर का हिस्‍सा बनेंगे!’’
 
अभिनेता प्रथमेश परब ने कहा, ‘‘भारत के दिल ने ‘ताजा़ खबर 2’ को सचमुच में अपना बना लिया और हमें यादगार अनुभव दिया! दिल्‍ली का इतिहास समृद्ध और उत्‍साह जीवंत है और दिल्‍ली ने हमें दिखा दिया कि उसे हमारे शो से कितना प्‍यार है। ऐसे उत्‍साही प्रशंसकों से मिलना और उनका रोमांच देखना दिल को गहराई तक छू गया। स्‍टूडेंट्स के परफॉर्मेंस और समर्पण को मैं देखता रह गया। मुझे अपने सफर की याद आ गई और मैंने सोचा कि इतने साल हमें कितना समर्थन और प्‍यार मिला है। इस शहर ने अपनी पूरी एनर्जी और लगाव से मुझे बताया कि ‘ताज़ा खबर’लोगों के लिये क्‍या मायने रखती है। मैं उत्‍साहित हूँ और लोगों के डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर ‘ताज़ा खबर 2’ का नया सीजन देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’’
 
संगीतकार कुशल पोकराल ने कहा, “एसआरसीसी के इतने सारे स्‍टूडेंट्स के सामने परफॉर्म करने का अनुभव बेमिसाल था। लोगों के जोश और उत्‍साह से मुझे जबर्दस्‍त खुशी मिली, जो मुझे पहले कभी नहीं मिली थी। मैं खुशी और उमंग से भर गया था। यह पल हमेशा मेरे साथ रहेगा। मैं उत्‍साहित हूँ कि डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर आ रही ताज़ा खबर के जश्‍न में हमें यह खास अनुभव मिला। यह पल सचमुच मेरे कॅरियर के सबसे खुशनुमा और यादगार पलों में शामिल हो गये हैं।”
 
देश की राजधानी में ताज़ा खबर के प्रमोशंस ने उन अटकलों को बढ़ा दिया है कि रोमांच से भरपूर नया सीजन कैसा होगा। दिल्‍ली वालों के प्‍यार और समर्थन के साथ ताज़ा खबर सीजन 2 का काउंटडाउन वाकई शुरू हो गया है!

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!