Too Hot To Handle: 43 की बियोंसे ने कोट में ब्रालेस होकर पति संग करवाया ऐसा फोटोशूट, तस्वीरों ने मचाया तहलका

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Oct, 2024 06:11 PM

beyonce looks bold as she poses for sizzling snaps with husband jay z

पाॅप सिंगर बियोंसे अपने बोल्ड लुक्स से हमेशा ही फैंस को इंप्रेस करती हैं। हसीना की तस्वीरें तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। हाल ही में बियोंसे ने पति Jay-Z के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में 43 की बियोंसे का हाॅट अवतार...

लंदन: पाॅप सिंगर बियोंसे अपने बोल्ड लुक्स से हमेशा ही फैंस को इंप्रेस करती हैं। हसीना की तस्वीरें तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। हाल ही में बियोंसे ने पति Jay-Z के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में 43 की बियोंसे का हाॅट अवतार देखने को मिला। लुक की बात करें तो उन्होंने ओवरसाइज़्ड सीक्विन धारीदार ब्लेजर पेयर किया था।

PunjabKesari

 

वह इस दौरान ब्रालेस थी जिसमें उनके क्लीवेज साफ दिख रहे थे। उन्होंने इस कोट को मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया था।

PunjabKesari

 

ड्रेस के साथ सटबल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक, शेड्स और ओपन हेयर उनके लुक को चार-चांद लगा रही हैं। वहीं उनके पति ग्रे टीशर्ट, ब्लैक पैंट और कोट में हैंडसम दिखे। उन्होंने हैट से अपने लुक को पूरा किया था। बियोंसे दिलकश अंदाज से पति संग पोज दे रही हैं।

 

PunjabKesari

फाॅर्मल कपड़ों में हैंडसम दिख रहे हैं। बियोंसे बेहद स्टाइलिश और स्वैग अंदाज में पति के साथ पोज दे रही हैं।

PunjabKesari


बता दें 43 की बियोंसे अमेरिका समेत दुनियाभर में बहुत फेसम हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 314 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। बियोंसे ने अपनी सिंगिंग का जादू दुनिया का सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी की शादी में बिखेर चुकी हैं।

 

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!