शादी से पहले ही ये एक्ट्रैस हो गई थी प्रैग्नेंट, अब नजर आएंगी 'खतरों के खिलाड़ी' में
Edited By Updated: 19 Apr, 2017 05:02 PM

बॉलीवुड एक्ट्रैस महिमा चौधरी ''खतरों के खिलाड़ी'' के 8वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस महिमा चौधरी 'खतरों के खिलाड़ी' के 8वें सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं। 1997 की सुपरहिट फिल्म 'परदेस' में गंगा के रोल से फेमस हुईं महिमा ने 2006 में आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी की थी।
बॉबी से शादी के कुछ ही दिन बाद महिमा ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद मीडिया में यह खबर जोरों पर थी कि महिमा शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, इसी वजह से उन्हें आनन-फानन में शादी करनी पड़ी।

बता दें कि खुद महिमा ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया। महिमा और बॉबी की 10 साल की बेटी है, जिसका नाम आर्यना है।