बड़े-बड़े स्टार्स संग काम कर चुकीं बरखा मदान अब दो जोड़ी कपड़ो में गुजार रहीं हैं जिंदगी, करियर के टॉप पर पहुंच बन गईं थीं बौद्ध भिक्षु

Edited By suman prajapati, Updated: 15 Jan, 2025 11:35 AM

barkha madan living her life in two pairs of clothes

साल 1996 में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस बरखा मदान तो याद ही होगी। पहली फिल्म में नजर आने के बाद एक्ट्रेस ने कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन वह साल 2012 में संन्यांस लेने...

मुंबई. साल 1996 में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस बरखा मदान तो याद ही होगी। पहली फिल्म में नजर आने के बाद एक्ट्रेस ने कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन वह साल 2012 में संन्यांस लेने के बाद बौद्ध भिक्षु बन गईं और बड़े पर्दे को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। लेकिन क्या आपको पता है बरखा इन दिनों कहां है और क्या कर रही हैं।

 PunjabKesari
दरअसल, बरखा लंबे समय से दलाई लामा की फॉलोअर थीं। इसी के बाद उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाने का मन बना लिया। अब उन्हें 'ग्याल्टेन सैमटेन' के नाम से जाना जाता है। वह अब पहाड़ के मठों में रहती हैं और कभी-कभी इंस्टाग्राम पर अपनी आध्यात्मिक यात्रा की झलकियां शेयर किया करती रहती हैं।

PunjabKesari


बरखा मदान का जन्म एक पंजाबी परिवार हुआ था। उन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी। साल 1994 में उन्होंने मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था। इस कॉम्पटीशन में उनकी टक्कर सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के साथ थी, तब बरखा मदान मिस इंडिया तो नहीं बन पाईं, लेकिन वह मिस टूरिजम इंटरनेशनल की रनर-अप रही थीं। वहीं, बरखा  का फिल्मी करियर भी अच्छा खासा चल रहा था और उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे थे लेकिन सब कुछ छोड़कर उन्होंने नन बनने का फैसला किया।

PunjabKesari


एक बार अपनी स्प्रीचुअल जर्नी पर बात करते हुए बरखा ने एक इंटरव्यू में कहा था,"मेरा जीवन सरल हो गया है। मुझे तैयार होने में 10 मिनट से अधिक नहीं लगता है। मेरा सारा सामान एक ही सूटकेस में समा जाता है। मेरे पास केवल दो रोब्स,एक जोड़ी फ्लिप-फ्लॉप, बौद्ध ग्रंथों तक पहुंचने के लिए एक लैपटॉप है और एक सेलफोन है। मैं बहुत स्वतंत्र महसूस करती हूं।"

 

 साल 2003 में बरखा मदान राम गोपाल वर्मा की सुपरनेचुरल थ्रिलर 'भूत' में नजर आईं थी। इस फिल्म ने उन्हें एक खास पहचान दी। फिल्म में उन्होंने मंजीत खोसला नाम के भूत की भूमिका निभाई थी और अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस पर एक छाप छोड़ने में कामयाब रहीं थीं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!