9 साल बाद ‘बागबान’ एक्टर अमन ललवानी ने पत्नी वंदना संग लिया शादी तोड़ने का फैसला, लगाई तलाक की अर्जी

Edited By suman prajapati, Updated: 26 Feb, 2025 10:48 AM

baghban  actor aman lalwani decided to divorce with wife vandana

फिल्म इंडस्ट्री से पिछले कुछ दिनों से लगातार रिश्ता टूटने की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में जहां धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल तलाक के बाद खूब चर्चा में आए। वहीं, बीते दिन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के भी तलाक की खबरें...

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री से पिछले कुछ दिनों से लगातार रिश्ता टूटने की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में जहां धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल तलाक के बाद खूब चर्चा में आए। वहीं, बीते दिन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के भी तलाक की खबरें उठीं। इन सब के बीच अब हाल ही में खबर सामने आई है कि एक्टर अमन वर्मा ने पत्नी वंदना ललवानी संग तलाक का फैसला लिया है।


फिल्म ‘बागबान’ में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के बेटे के किरदार में नजर आए अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना ललवानी शादी के 9 साल बाद अलग होने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपल के करीबी सूत्र ने दोनों के तलाक की खबर को कंफर्म किया है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से दिक्कतें थीं और उन्होंने अपने रिश्ते को जोड़ने और मजबूत बनाने की काफी कोशिश की थी।’

 PunjabKesari


कपल के करीबी सूत्र ने आगे बताया, ‘अमन वर्मा और वंदना ललवानी ने परिवार स्टार्ट करने के बारे में भी विचार किया था और दोनों ने अपना रिश्ता सुधारने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनके बीच का फासला इतना बढ़ गया था कि आखिरकार अब कपल ने अलग होने का फैसला कर लिया है। लाख कोशिशों के बावजूद जब कपल के रिश्ते में कोई सुधार नहीं आया तो एक्टर अमन वर्मा की पत्नी ने तलाक की अर्जी लगाई है’। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक जब एक्टर से उनके तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका वकील सही समय पर सही बात रखेगा।. एक्टर की पत्नी ने भी इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है।

2016 में रचाई थी शादी
बता दें, अमन वर्मा और वंदना ललवानी की मुलाकात साल 2014 में सीरियल ‘हमनें ली है शपथ’ के सेट पर हुई थी। मुलाकात के एक साल के अंदर दोनों एक दूजे के काफी करीब हो गए और 2015 में उन्होंने सगाई कर ली। इसके बाद साल 2016 में उन्होंने शादी कर ली, लेकिन अब दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करते हुए अपनी राहें अलग करने का फैसला कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!