Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Feb, 2025 03:22 PM
![ed sheeran play football with with john abraham](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_22_430155778e-ll.jpg)
ब्रिटिश सिंगर एड शीरन की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों सिंगर अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए हैं। 'द शेप ऑफ यू' के लिए पॉपुलर सिंगर ने 12 फरवरी को शिलांग में परफॉर्म किया। जहां उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को दीवाना बना दिया।
मुंबई: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों सिंगर अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए हैं। 'द शेप ऑफ यू' के लिए पॉपुलर सिंगर ने 12 फरवरी को शिलांग में परफॉर्म किया। जहां उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को दीवाना बना दिया।
इसके अलावा शिलांग में उन्हें बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के साथ देखा गया। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जॉन अब्राहम की पत्न प्रिया ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर कीं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_17_4060570198ui.jpg)
आउटफिट की बात करें तो तस्वीरों में जॉन और प्रिया ने सफेद टी-शर्ट पहनी थी। वहीं, एड शीरन को नीले रंग की टी-शर्ट में देखा गया। एक तस्वीर में तीनों साथ पोज देते भी नजर आए। इन तस्वीरों के साथ जॉन और उनकी पत्नी नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के बच्चों के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_20_524469246qwq.jpg)
एड शीरन ने जॉन अब्राहम के साथ भी शेयर की। इसमें दोनों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखने को मिल रही है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, जॉन अब्राहम अब Ipswich टाउन फुटबॉल टीम के फैन बन गए हैं।
बता दें कि एड शीरन ने अपना इंडिया टूर 30 जनवरी को पुणे कॉन्सर्ट के साथ शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 2 फरवरी को हैदराबाद में परफॉर्म किया। अब एड शीरन अपने टूर की समाप्ति 15 फरवरी को दिल्ली में कॉन्सर्ट के साथ करेंगे।