न्यूयॉर्क कॉन्सर्ट में शख्स ने उड़ाए आयुष्मान खुराना पर डॉलर,  गाना रोक एक्टर बोले- 'दान कर दो पैसे'

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Nov, 2024 12:16 PM

ayushmann khurrana reacts to a fan throwing dollars at his us concert

आयुष्मान खुराना इस समय यूएस दौरे पर हैं। आयुष्मान अपने बैंड 'आयुष्मान भव' के साथ शिकागो, न्यूयॉर्क और सैन जोस जैसे शहरों में परफॉर्म करते हुए वह अपने से ही नहीं बल्कि अपनी विनम्रता से भी दिल जीत रहे हैं। एक्टर-सिंगर को अमेरिका में अपने दूसरे...

मुंबई: आयुष्मान खुराना इस समय यूएस दौरे पर हैं। आयुष्मान अपने बैंड 'आयुष्मान भव' के साथ शिकागो, न्यूयॉर्क और सैन जोस जैसे शहरों में परफॉर्म करते हुए वह अपने से ही नहीं बल्कि अपनी विनम्रता से भी दिल जीत रहे हैं। एक्टर-सिंगर को अमेरिका में अपने दूसरे कॉन्सर्ट के दौरान फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है लेकिन उनके न्यूयॉर्क कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हुआ जो इस समय चर्चा में हैं।  दरअसल,  न्यूयॉर्क कॉन्सर्ट में एक फैन ने मंच पर आयुष्मान खुराना की सराहना करने के लिए उन पर डॉलर की बौछार कर दी। ऐसे में Ayushmann Khurrana ने उसी वक्त कॉन्सर्ट को रोक दिया और फैन से कहा कि वह पैसे को किसी चैरिटी में दान करें। आयुष्मान की ये क्लिप वायरल हो गई है जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर खूब तारीफ मिल रही है।

 

PunjabKesari

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर उनके रिएक्शन की सराहना करते हुए कहा-'एक लाइव कॉन्सर्ट में इस तरह की अपमानजनक चीज देखना निराशाजनक है। आयुष्मान खुराना के हालिया NYC कन्सर्ट के दौरान, जब वह गा रहे थे तो एक फैन ने मंच पर डॉलर फेंक दिया। म्यूजिक का आनंद लेने के बजाए इस आदमी ने गलत तरीके से अपनी संपत्ति को दिखाया।'

PunjabKesari

 

पोस्ट में आगे आयुष्मान की तारीफ करते हुए कहा- 'अपनी विनम्रता के लिए जाने जाने वाले आयुष्मान ने शो को रोक दिया और दर्शकों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया कि वे इस तरह के तुच्छ इशारों के बजाय दान करने पर विचार करें। उनकी प्रतिक्रिया न केवल बेहतर थी बल्कि अच्छे के लिए पैसों को खर्च करना भी बताया। आशा करते हैं कि यह घटना लाइव कॉन्सर्ट में भाग लेने वाले सभी लोगों और कलाकारों को याद रहेगी।'

PunjabKesari

आयुष्मान का अमेरिकी दौरा आठ साल बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी वापसी से हुआ है। पांच शहरों के दौरे में शिकागो, न्यूयॉर्क, सैन जोस, न्यू जर्सी और डलास शामिल हैं।

फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान अगली बार मैडॉक फिल्म्स की आगामी 'थामा' में दिखाई देंगे जो ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म दीवाली 2025 में रिलीज के लिए तैयार है
दीवाली 2025 में रिलीज के लिए तैयार है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!