Edited By Updated: 24 Feb, 2017 02:45 PM

बॉलीवुड एक्ट्रैस आयशा टाकिया काफी समय से फिल्मी जगत से दूर थी
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस आयशा टाकिया काफी समय से फिल्मी जगत से दूर थी। लेकिन एक बार फिर वह चर्चा में अा गई हैं। इस बार किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने बदले चेहरे और सर्जरी को लेकर चर्चा में अाई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो हाल ही में हुए एक इवेंट की हैं और इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि आयशा टाकिया ने अपने होठों की सर्जरी करवाई है। इस सर्जरी से उनका चेहरा बेहद खराब लग रहा है। उनके होंठ कुछ ज्यादा ही फूले हुए और उभरे हुए लग रहे है, जिससे आयशा टाकिया बड़ी अजीब लग रहीं थीं।
सूत्रों के मुताबिक आयशा टाकिया जल्द ही फिल्मों में लौटेंगी, जिसकी उन्होंने तैयारी भी शुरु कर दी है। पिछले साल उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो भी शूट किया था जो जल्द ही रिलीज होगा। शायद आयशा ने ये सर्जरी इसीलिए करवाई हो।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सर्जरी की वजह से किसी हीरोइन का ऐसा हाल हुआ हो। इससे पहले अनुष्का शर्मा ने भी जब होंठों की सर्जरी करवाई तो फैंस ने उनके बदले लुक का खूब मजाक उड़ाया था।