Edited By suman prajapati, Updated: 17 Aug, 2024 03:43 PM
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा हो गई है। ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा ने कुल तीन कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता है। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए जाने माने संगीतकार प्रीतम को ब्रह्मास्त्र के लिए नेशनल अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है।...
बॉलीवुड तड़का टीम. 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा हो गई है। ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा ने कुल तीन कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता है। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए जाने माने संगीतकार प्रीतम को ब्रह्मास्त्र के लिए नेशनल अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। अरिजीत सिंह को इस फिल्म के लिये बेस्ट सिंगर के रूप में चुना गया है वहीं इस फिल्म ने तीसरा अवॉर्ड बेस्ट एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक्स के लिए जीता है। ऐसे में निर्देशक अयान मुखर्जी ने फिल्म ब्रह्मास्त्र को तीन नेशनल अवार्ड मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है।
फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान ने तीन नेशनल अवॉर्ड जीतने पर अपनी खुशी जताते हुए कहा, यह हमारे लिए एक खास दिन है। मैं 'ब्रह्मास्त्र: भाग एक- शिवा' को राष्ट्रीय पुरस्कारों में मिली मान्यता के लिए बहुत आभारी हूं। फिल्म का संगीत हम सभी के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है। प्रीतम दा की रचनाएं, अमिताभ के गीत और अरिजीत की आवाज में कुछ ऐसा है जिसके लिए मैं बहुत गर्व और आभारी महसूस करता हूं। संगीत से लेकर विजुअल इफेक्ट्स तक हमने इस फिल्म को बनाने में बहुत सारा प्यार डाला और मैं इस शानदार सहयोगात्मक प्रयास के लिए पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं।
बता दें, अयान मुखर्जी निर्देशित ब्रह्मास्त्र साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी और दर्शकों का भी खूब दिल जीता था।