Edited By suman prajapati, Updated: 13 Mar, 2025 03:41 PM

बिग बॉस 18 में अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतने वाले अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में दोनों बैंकॉक में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए गए थे, इस दौरान उनकी डिनर डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर...
मुंबई. बिग बॉस 18 में अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतने वाले अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में दोनों बैंकॉक में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए गए थे, इस दौरान उनकी डिनर डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों ने उनके रिलेशनशिप की खबरों को और हवा दे दी है।
अविनाश मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह और ईशा बैंकॉक के एक खूबसूरत रूफटॉप रेस्तरां में रोमांटिक डिनर एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने रेड आउटफिट पहनकर मैचिंग की है। साथ ही उनके पास टेबल पर वाइन ग्लास रखे दिख रहे हैं।
क्या सच में एक दूजे को डेट कर रहे हैं ईशा और अविनाश?
बिग बॉस 18 के दौरान अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली थी। अविनाश मिश्रा शो के तीसरे रनर-अप रहे थे, जबकि ईशा सिंह शो के पांचवें स्थान पर रही थीं। शो के दौरान दोनों ने कई कंटेस्टेंट्स के साथ बहस की थी, लेकिन एक-दूसरे के लिए उनका सपोर्ट हमेशा मजबूत बना रहा। शो खत्म होने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आते हैं।