Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Mar, 2025 12:53 PM

रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी 'बिग बॉस 18' में नजर आए थे। 'बिग बॉस 18' में शुरुआती तो दोनों के बीच खूब दोस्ती देखने को मिली थी लेकिन बाहर से इनकी सांठ-गांठ भी हो रखी थी। कुछ हफ्ते बाद दोस्ती टूट गई थी। दोनों एक-दूसरे की जान के प्यासे हो गए थे। शो...
मुंबई: रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी 'बिग बॉस 18' में नजर आए थे। 'बिग बॉस 18' में शुरुआती तो दोनों के बीच खूब दोस्ती देखने को मिली थी लेकिन बाहर से इनकी सांठ-गांठ भी हो रखी थी। कुछ हफ्ते बाद दोस्ती टूट गई थी। दोनों एक-दूसरे की जान के प्यासे हो गए थे। शो से बाहर आने के बाद भी उनके बीच टशन देखने को मिला जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें रजत दिग्विजय को धमकी देते दिख रहे हैं। ऐसा क्यों हुआ उसका कारण भी सामने आया है।
सामने आए वीडियो में रजत दलाल ने दिग्विजय सिंह राठी को कैमरे के सामने लाकर कहाृ 'भाई ने बोला था मैं एक क्रिमिनल हूं, मेरे घरवालों को शरम आती है मेरे साथ रहने में और मैं पुलिस से भागा हुआ हूं और मैं गुजरात में था।' इस पर दिग्विजय ने पूछा- 'मैंने कब बोला कि तू क्रिमिनल है?' फिर रजत आपा खोते हुए बोले- 'मेरे भाई यहां से थप्पड़ मारता हुआ रोड तक लेकर जाऊंगा ECL जाएगा तेल लेने।' दिग्विजय भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने भी तैश में कहा, 'चल... ले चल।'
मामला गरमाता देख बीच बचाव में दोनों के दोस्त आ गए। कहा कि 'रजत यहां नहीं। अभी नहीं।' रजत ने फिर दिग्विजय को मारने की धमकी भी दी। बात बढ़ती देख दोनों के दोस्त यार दोनों को दूर लेकर गए जिससे बात बढ़े न और रजत को शांत कराने की कोशिश करने लगे।
वहीं, दूसरे वीडियो में दिग्विजय सिंह राठी और रजत दलाल साथ दिखाई दिए। उसमें दिग्विजय ने कहा- 'भाई तुमने कई तरह की वीडियो देखी होंगी। सब चीजें खत्म हो गई हैं। चार बातें इसने बोली हैं और चार बातें मैंने बोली है। हर चीजें साइड हो गई हैं। तुम भी चिल करो।' रजत दलाल ने कहा- 'दोस्तों दरअसल मैंने प्री पी रखी थी तो मेरे से प्री पीने के बाद थोड़ा हो जाता है पर कोई नहीं, वो कुछ शब्द थे जो मेरे को बुरे लगे थे। मेरे कुछ शब्द इसको बुरे लगे थे। खैर भाईचारे में निपटा लो। अच्छी चीज रहती है। वरना नॉट गुड।'
#AshutoshGowarikerSonWedding #BollywoodNews