Edited By suman prajapati, Updated: 20 Apr, 2025 04:31 PM

रैपर और टीवी पर्सनालिटी आसिम रियाज़ रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ से बाहर होने के बाद एक बार फिर चर्चा में है। इस शो में आसिम अपने व्यवहार को लेकर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक क्लिप के बाद मामला और गर्मा गया, जहां वह शो की साथी...
मुंबई. रैपर और टीवी पर्सनालिटी आसिम रियाज़ रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ से बाहर होने के बाद एक बार फिर चर्चा में है। इस शो में आसिम अपने व्यवहार को लेकर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक क्लिप के बाद मामला और गर्मा गया, जहां वह शो की साथी प्रतियोगी रुबीना दिलैक से बहस करते नजर आए। अब आसिम ने इस पूरे विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, और अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक तीखा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मीडिया और शो के मेकर्स को आड़े हाथों लिया है।
क्या है पूरा मामला?
बीते कुछ दिनों से एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें आसिम रियाज़ और रुबीना दिलैक के बीच मंच पर तीखी बहस देखी गई। इस बहस में अभिषेक मल्हान भी शामिल हो गए, और मामला गरमा गया। शो के दौरान हुई इस बहस के चलते शो की टीम ने आसिम को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
शो से बाहर होने के बाद आसिम रियाज़ ने सोशल मीडिया पर एक ओपन स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने लिखा: “बिकी हुई मीडिया की कोई रीढ़ की हड्डी नहीं होती है, वो सिर्फ एक रेट कार्ड की तरह है। उन्हें जो कहा जाए वो वही करते हैं। मैं जब फैसला करता हूं तब चलता हूं। चिल्लाते रहो, बाहर फेंक दिया गया। मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और खेल बदल गया। अगली हेडलाइन? इसे काउंट करें।”
पहले भी रह चुके हैं विवादों में
यह पहली बार नहीं है जब आसिम रियाज़ किसी विवाद में आए हों। बिग बॉस 13 के दौरान भी वे कई बार अपने गुस्से और आक्रामक व्यवहार को लेकर आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं।