Edited By Updated: 18 Apr, 2015 11:48 AM

बॉलीवुड सलमान खान अक्सर ही सोशल मीडिया को लेकर लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके टाइमलाइऩ पर ये सब कौन पोस्ट करता है?
नई दिल्ली: बॉलीवुड सलमान खान अक्सर ही सोशल मीडिया को लेकर लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके टाइमलाइऩ पर ये सब कौन पोस्ट करता है? नहीं ना, तो हम नहीं खुद सलमान खान ने इसके बारे में ट्विटर पर बताया है।
सलमान खान ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर गुरूवार को अचानक एक लड़की की तस्वीरें पोस्ट करने लगे। करीब चार-पांच तस्वीरें शेयर करने के बाद सलमान खान ने बताया कि उनका नाम हीरल ठक्कर है।
आपको बता दें कि हीरल सलमान खान की मैनेजिंग टीम से है और सलमान खान का ट्विटर हैंडल भी वही मैनेज करती हैं। हीरल के बारे में सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा- ये हीरल का ट्विटर हैंडल है। छोटा मोटा कभी कभी मेरे बारे में आप पूछ सकते हैं. जब नेटवर्क नहीं होता तो मैं उन्हें बताता हूं कि क्या ट्विट करना है। तो अब तो सल्लू के फैंस के लिए खुशखबरी है उनके बारे में जो भी जानना है आप हीरल से पूछ सकते है।