Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Feb, 2025 09:42 AM
![arrest warrant against actor sonu sood in alleged 10 lakh fraud case](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_42_493035584soonusood-ll.jpg)
एक्टर सोनू सूद बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। लुधियाना कोर्ट ने सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। एक्टर के खिलाफ यह वारंट ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमणप्रीत कौर ने जारी किया है। बताया जा रहा है कि सोनू सूद को कोर्ट में गवाही देने के लिए...
मुंबई: एक्टर सोनू सूद बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। लुधियाना कोर्ट ने सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। एक्टर के खिलाफ यह वारंट ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमणप्रीत कौर ने जारी किया है। बताया जा रहा है कि सोनू सूद को कोर्ट में गवाही देने के लिए बार-बार समन भेजे गए पर वह एक बार भी नहीं पहुंचे। इसी को लेकर अब उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। पूरा मामला क्या है जानिए..
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_41_358768144soonu-sood-3.jpg)
दरअसल, लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला नाम के व्यक्ति के खिलाफ 10 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। इसमें उसे नकली रिजिका सिक्के में निवेश करने का लालच दिया गया था। वकील राजेश खन्ना ने इसी मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाया और सोनू सूद को इसी केस के तहत गवाही देने के लिए तलब किया गया था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_41_478926567soonu-sood-1.jpg)
सोनू सूद को कई बार समन भेजे गए, पर वह गवाही देने के लिए एक बार भी कोर्ट में नहीं पहुंचे। इसी को देखते हुए अब कोर्ट ने सोनू के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी है। कोर्ट ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन अंधेरी वेस्ट को भेजे गए वारंट में निर्देश दिया गया है कि सोनू सूद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए।