अर्जुन बिजलानी की मां की हालत नाजुक, ICU में किया शिफ्ट

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Jan, 2025 09:19 AM

arjun bijlani mother critical shifted to icu in a mumbai hospital

टीवी सीरियल 'नागिन' फेम अर्जुन बिजलानी  पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस वक्त वे काफी मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं क्योंकि एक्टर अर्जुन की मां की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी मां मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती है और  उनकी तबीयत...

मुंबई: टीवी सीरियल 'नागिन' फेम अर्जुन बिजलानी  पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस वक्त वे काफी मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं क्योंकि एक्टर अर्जुन की मां की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी मां मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती है और  उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। उनकी हालत पहले से ज्यादा नाजुक हो गई हैं। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉस्पिटल से एक वीडियो शेयर किया है।

PunjabKesari

अर्जुन बिजलानी ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उस वीडियो में हॉस्पिटल में एक्टर अपनी मां का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि वह ठीक होने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

PunjabKesari

अर्जुन की मां को ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से डॉक्टरों ने आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। मां की हालत को लेकर पूछे जाने पर अर्जुन ने कहा- 'मेरी मां आईसीयू में हैं क्योंकि उनका ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया है। मैं बस यही चाहता हूं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं।'

बता दें कि अर्जुन बिजलानी ने बीते दिनों यह बताया था कि उनकी वाइफ को भी बुखार है और बेटे अयान की भी सेहत ठीक नहीं है। उस दौरान अर्जुन यह भी कहा था कि नए साल का जश्न मनाने के बाद से इन तीनों की तबीयत खराब हुई है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!