Edited By suman prajapati, Updated: 05 Sep, 2025 09:02 AM

टेलीविजन और फिल्म जगत की जानी-मानी हस्ती अर्चना पूरन सिंह और उनके एक्टर-पति परमीत सेठी के बेटे आर्यमन सेठी पिछले कई दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से उन्होंने योगिता बिहानी संग सगाई की है, तब से ही आर्यमन और उनकी फैमिली को होने...
मुंबई. टेलीविजन और फिल्म जगत की जानी-मानी हस्ती अर्चना पूरन सिंह और उनके एक्टर-पति परमीत सेठी के बेटे आर्यमन सेठी पिछले कई दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से उन्होंने योगिता बिहानी संग सगाई की है, तब से ही आर्यमन और उनकी फैमिली को होने वाली बहू संग आउटिंग करते और गिफ्ट करते देखा जाता है। वहीं, अब हाल ही में अर्चना और परमीत ने अपने बेटे और होने वाली बहू जिंदगी की एक नई शुरुआत के लिए एक आलीशान घर गिफ्ट में दिया है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
मढ आइलैंड के पास नया ठिकाना
आर्यमन और योगिता ने हाल ही में सगाई की है और अब उन्होंने साथ रहने का निर्णय लिया है। कपल को जो उनके माता-पिता ने घर गिफ्ट किया है, वह उनके मढ आइलैंड स्थित घर के पास ही स्थित है।
योगिता बिहानी ने अपने यूट्यूब व्लॉग में इस नए सफर की शुरुआत को बेहद भावुक लहजे में शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे बांद्रा में बिताए तीन साल उनके लिए यादगार रहे और उस घर को छोड़ते समय उनके दिल में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई विदाई हो रही हो।
हालांकि, आर्यमन ने उन्हें समझाया कि ये बस एक पड़ाव है और अब वे दोनों मिलकर एक नया जीवन और घर बसाने जा रहे हैं। उनका ये समर्थन योगिता के लिए बेहद सुकून देने वाला रहा।

अर्चना और परमीत का प्यार भरा स्वागत
जब यह जोड़ा नए घर में पहुंचा, तो अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने उनका बड़े ही गर्मजोशी और स्नेह से स्वागत किया। परिवार के सभी सदस्य डिनर टेबल पर एकत्र हुए और इस नए अध्याय को लेकर अपने-अपने अनुभव और भावनाएं शेयर कीं।
परमीत सेठी ने योगिता को दिलासा देते हुए कहा कि शुरुआती दौर में थोड़ा असहज महसूस होना सामान्य है, लेकिन समय के साथ सब सहज हो जाएगा। वहीं, अर्चना पूरन सिंह ने इस नए जीवनकाल को "कभी न खत्म होने वाला खूबसूरत सफर" बताया।

आर्यमन और योगिता का करियर सफर
बता दें, आर्यमन पेशे से गायक और गीतकार हैं। वे संगीत में अपना एक अलग मुकाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं और सोशल मीडिया तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उनके गीतों को सराहा भी गया है। वहीं, योगिता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी शो ‘दिल ही तो है’ से की थी, जहां उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘AK vs AK’ में काम किया और हाल ही में वह चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में भी नजर आईं, जिसने उन्हें बड़े पर्दे पर भी पहचान दिलाई।