डेढ़ साल बाद सामने आया विराट-अनुष्का की शादी का वीडियो, विदाई की रस्में करती दिखी एक्ट्रेस

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Mar, 2019 02:14 PM

anushka sharma unseen video from vidaai ceremony

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली के साथ इटली में शादी रचाई थी। दोनों की शादी को एक साल से ज्यादा दो चुके हैं, ऐसे में स्टार कपल इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली के साथ इटली में शादी रचाई थी। दोनों की शादी को एक साल से ज्यादा दो चुके हैं, ऐसे में स्टार कपल इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में दोनों की शादी का एक खास वीडियो सामने आया है। विदाई के वक्त अनुष्का का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बार बार देखा जा रहा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Prettiest bride 😍❤️ Vc @desymovies we have added song in it :) ! @anushkasharma. #svp💝anushka

A post shared by Anushka Sharma Fanpage (@extremely_nushkie) on Mar 19, 2019 at 7:35pm PDT

 

वीडियो में अनुष्का विदाई के वक्त की रस्मों को पूरा करते दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वह काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। शादी में अनुष्का ने  पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूूरत लग रही थीं। 

PunjabKesari,अनुष्का शर्मा इमेज,अनुष्का शर्मा फोटो,अनुष्का शर्मा पिक्चर,विराट कोहली इमेज,विराट कोहली फोटो,विराट कोहली पिक्चर

वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते साल ही अनुष्का की फिल्म 'जीरो' रिलीज हुई थी जो बाॅक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं कर पाई। इसके अलावा वह 'बुलबुल' नाम की वेब सीरीज को प्रोड्यूस कर रही हैं। इसके को-प्रोड्यूसर उनके भाई कारनेश शर्मा हैं।

 

PunjabKesari,अनुष्का शर्मा इमेज,अनुष्का शर्मा फोटो,अनुष्का शर्मा पिक्चर,विराट कोहली इमेज,विराट कोहली फोटो,विराट कोहली पिक्चर

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!