डेढ़ साल बाद सामने आया विराट-अनुष्का की शादी का वीडियो, विदाई की रस्में करती दिखी एक्ट्रेस
Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Mar, 2019 02:14 PM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली के साथ इटली में शादी रचाई थी। दोनों की शादी को एक साल से ज्यादा दो चुके हैं, ऐसे में स्टार कपल इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली के साथ इटली में शादी रचाई थी। दोनों की शादी को एक साल से ज्यादा दो चुके हैं, ऐसे में स्टार कपल इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में दोनों की शादी का एक खास वीडियो सामने आया है। विदाई के वक्त अनुष्का का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बार बार देखा जा रहा है।
वीडियो में अनुष्का विदाई के वक्त की रस्मों को पूरा करते दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वह काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। शादी में अनुष्का ने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूूरत लग रही थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते साल ही अनुष्का की फिल्म 'जीरो' रिलीज हुई थी जो बाॅक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं कर पाई। इसके अलावा वह 'बुलबुल' नाम की वेब सीरीज को प्रोड्यूस कर रही हैं। इसके को-प्रोड्यूसर उनके भाई कारनेश शर्मा हैं।

Related Story

तीसरे बच्चे का स्वागत करने के बाद पब्लिक्ली स्पॉट हुईं Gisele Bundchen, बेबी को सीने से चिपकाए वॉक...

केक, फ्लावर,डॉगी और मम्मी-पापा..अनुष्का ने फुल टशन के साथ मनाया 23वां बर्थडे, ब्लैक ड्रेस में दिखा...

63 की उम्र में टॉम क्रूज़ को हुआ प्यार, 37 साल छोटी एक्ट्रेस का हाथ थाम सकड़ों पर घूमते दिखे 5000...

हंसिका मोटवानी के इंस्टाग्राम से गायब हुए पति सोहेल, एक्ट्रेस ने डिलीट की शादी की सारी तस्वीरें,...

बॉयफ्रेंड संग LA की सड़कों पर रोमांटिक अंदाज में स्पॉट हुईं जेसिका एल्बा, एक्ट्रेस को बाहों में...

2 बच्चों के पिता को डेट कर रही हैं मृणाल ठाकुर! धनुष की बहनों संग एक्ट्रेस का दिखा खास बाॅन्ड

फैशन से लेकर म्यूज़िक वीडियो तक, मुरैना की पलाशिका दीक्षित का कैमरे के पीछे से सामने तक का सफर

25 साल की एक्ट्रेस ने 'धाकड़ छोरा' और 'राजी बोलजा' एक्टर उत्तर कुमार पर लगाए यौन शोषण का...

टूटा एक और रिश्ता:शादी के 9 साल बाद पति से अलग होगी ये टीवी एक्ट्रेस! कोर्ट में तलाक की अर्जी दे...

The Walking Dead फेम केली मैक का 33 की उम्र में निधन, एक साल से ब्रेन कैंसर से जूझ रही थीं एक्ट्रेस