Edited By suman prajapati, Updated: 04 Apr, 2025 12:00 PM

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। वो न केवल एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि वह एक अनुभवी निर्देशक भी हैं। जल्द ही वह अपनी अपकमिंग...
मुंबई. हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। वो न केवल एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि वह एक अनुभवी निर्देशक भी हैं। जल्द ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म तन्वी द ग्रेट के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं।
तन्वी द ग्रेट के निर्देशन के लिए अनुपम खेर ने किसी स्टूडियो या फाइनेंसर से मदद नहीं ली। उनका मानना है कि इस फिल्म को बनाने के लिए खुद के विश्वास और हिम्मत पर भरोसा करना ज्यादा महत्वपूर्ण था। इस फिल्म को बनाने के अनुभव पर एक्टर ने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी भावनाओं का इज़हार किया।
अनुपम खेर ने कहा कि तन्वी द ग्रेट फिल्म के लिए फंडिंग जुटाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन उन्होंने इस बारे में कभी भी स्टूडियो या फाइनेंसर से संपर्क नहीं किया। एक्टर ने यह स्पष्ट किया कि फिल्म बनाने के लिए उन्हें खुद पर और अपनी काबिलियत पर विश्वास था।
अनुपम खेर ने कहा, "मैं फिल्म के लिए पैसे जुटाने के लिए किसी स्टूडियो या फाइनेंसर के पास नहीं गया। जिन लोगों ने इस फिल्म के लिए शुरुआत में फंडिंग की, उनकी कहानियां धीरे-धीरे सबके सामने आएंगी। यह मेरे लिए आसान नहीं था, क्योंकि यह फिल्म संघर्ष और हिम्मत की कहानी है, तो मुझे बतौर निर्माता और निर्देशक वही साहस दिखाना पड़ा।"
आगे उन्होंने यह भी कहा, "अगर मैंने किसी से पैसे मांगे होते, तो शायद यह काम आसान हो जाता। लेकिन मैंने अपनी काबिलियत पर भरोसा किया और अपनी फिल्म बनाई। जब कोई इंसान अपने विश्वास की राह पर चलता है, तो यह अकेला सफर होता है और इसमें डर भी होता है। लेकिन अंत में जो अनुभव होता है, वह यह होता है कि जो कुछ भी आपने किया, वह पूरी तरह से आपका होता है।"
अनुपम खेर ने तन्वी द ग्रेट फिल्म की घोषणा एक इमोशनल वीडियो के जरिए की थी, जिसमें वह रोते हुए नजर आए थे। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कहा था कि यह आंसू इस बात के थे कि यह सफर बहुत मुश्किल था, लेकिन अंत में वह अपने निर्णय पर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने वह वीडियो पोस्ट किया और मेरी आंखों में आंसू थे, तो वे आंसू इस बात के थे कि सफर कठिन था, लेकिन अच्छा था।"
कैसी है फिल्म
तन्वी द ग्रेट एक ऐसी कहानी है जो संघर्ष, हिम्मत और आत्मविश्वास की मिसाल पेश करती है। फिल्म की कहानी में एक ऐसे किरदार की जद्दोजहद को दिखाया गया है, जो अपनी राह पर अकेले चलता है और तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करता है।