Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Dec, 2024 12:59 PM

'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 19 नवंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन की शुरुआत जहां अंकिता ने पति विक्की जैन और जेठानी संग पूजा करके की। वहीं रात को अंकिता ने अपने जेठ-जेठानी और उनके बच्चों के साथ बर्थडे मनाया जिसका...
मुंबई: 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 19 नवंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन की शुरुआत जहां अंकिता ने पति विक्की जैन और जेठानी संग पूजा करके की। वहीं रात को अंकिता ने अपने जेठ-जेठानी और उनके बच्चों के साथ बर्थडे मनाया जिसका वीडियो विक्की जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
विक्की जैन ने वाइफ अंकिता लोखंडे के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है। इसमें विक्की जैन के भाई के बच्चे कहते हैं- हमने चाची के लिए बहुत सारे बलून लगाए हैं।

इसके बाद अंकिता पति विक्की के साथ हॉल में आती हैं। वे ब्लैक कलर का ट्रैक सूट और ब्लू डेनिम जैकेट पहने दिखाई देती हैं।हॉल में एंट्री लेते ही अंकिता डेकोरेशन देखकर खुश हो जाती हैं।

अंकिता लोखंडे पहले अपनी जेठानी को गले लगाती हैं। इसके बाद वह अपने जेठ के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हैं।एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन, जेठ-जेठानी और उनके बच्चों के साथ केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं।

अंकिता के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट करते हुए विक्की ने अपनी लेडी लव के लिए खास कैप्शन भी लिखा है।उन्होंने लिखा- 'सचमुच, एक खास दिन। वे कहते हैं कि प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है और मैं इससे ज्यादा सहमत नहीं हो सकता। मेरे सबसे अच्छे दोस्त, जिंदगी भर के लिए मेरी जीवनसाथी के साथ रहने से सब कुछ बेहतर हो जाता है।'

विक्की ने आगे लिखा- 'मंकू, जब तुम हमारे साथ हो तो घर घर होता है। तू होती है ना, तो सब चीज सबसे अच्छी लगती है! और आज आपके खास दिन पर, मेरे पास सिर्फ प्यार के अलावा कुछ नहीं है।अब तक का सबसे मुबारक जन्मदिन, मेरे प्यार! आपको सारा प्यार मिले, और बप्पा सब बेस्ट करेंगे।'