अनीता हसनंदानी ने एक्टिंग की दुनिया को कहा अलविदा, बेटे आरव की परवरिश को ध्यान में रख कर लिया फैसला

Edited By Parminder Kaur, Updated: 11 Jun, 2021 06:37 PM

anita hassanandani quits tv industry for care of son aarav

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। लोगों ने अनीता के हर किरदार को खूब पसंद किया था। अब एक्ट्रेस ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है। अनीता के इस फैसले ने फैंस को काफी चौंका दिया है। अनीता ने यह फैसला बेटे आरव...

मुंबई. एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। लोगों ने अनीता के हर किरदार को खूब पसंद किया था। अब एक्ट्रेस ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है। अनीता के इस फैसले ने फैंस को काफी चौंका दिया है। अनीता ने यह फैसला बेटे आरव के जन्म के बाद उसकी परवरिश को ध्यान में रखकर लिया है। 

PunjabKesari
अनीता ने कहा- 'आरव अभी चार महीने का है। मैंने पहले ही तय किया था कि जब भी मेरा बच्चा होगा, मैं एक्टिंग इंडस्ट्री छोड़ दूंगी और अपना पूरा ध्यान बच्चे पर दूंगी। फिलहाल मैं अपना पूरा ध्यान अपने बच्चे पर देना चाहती हूं। मैंने यह फैसला कोरोना की वजह से नहीं लिया है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि मैं कोरोना की वजह से टीवी इंडस्ट्री छोड़ रही हूं। मैं बस अपने बच्चे के साथ घर में रहना चाहती हूं।'

PunjabKesari
अनीता ने आगे कहा- 'सच कहूं तो मेरे दिमाग में अभी सिर्फ एक ही चीज चल रही है कि मैं कैसे ज्यादा से ज्यादा समय अपने बच्चे को दूं। मुझे नहीं पता मैं कब टीवी इंडस्ट्री में वापसी करुंगी। हालांकि, मैं अभी भी काम कर रही हूं, कुछ बैंड्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किए हैं। मैं यह सोशल मीडिया के लिए कर रही हूं। इसकी शूटिंग आराम से घर पर ही करती हूं और काफी टेंशन फ्री काम है। जब भी मैं टीवी पर वापस आने का फैसला करुंगी तब तक स्थिति ठीक हो जाएगी।'

PunjabKesari
 इसके अलावा अनीता ने कहा- 'यह एक ऐसा समय है जब मेरा बच्चा बड़ा हो रहा है और अगर यह समय निकल गया तो मैं काफी कुछ मिस कर दूंगी। मुझे खुशी है कि रोहित, आरव के साथ काफी समय बिताते हैं। रोहित का अभी घर पर होना आरव और मेरे लिए बहुत अच्छी बात है। महामारी की वजह से स्थिति बहुत खराब है, लेकिन उम्मीद करते हैं कि चीजें जल्द ही ठीक होगी।'

PunjabKesari
बता दें अनीता ने 'ये हैं मोहब्बतें', 'काव्यांजली', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कसम से' कई शोज किए हैं। इसके अलावा अनीता ने 'कृष्णा कॉटेज', 'कुछ तो है', 'कोई आप सा' और 'ये दिल' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!