Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Dec, 2024 01:54 PM
बाॅलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज यानि 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर प्राइम वीडियो ने उनके फैंस को खास तोहफा दिया है। ओपनिंग इमेज फिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क (AKFCN) के साथ मिलकर फिल्म 'सूबेदार' की पहली...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज यानि 24 दिसंबर को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर प्राइम वीडियो ने उनके फैंस को खास तोहफा दिया है। ओपनिंग इमेज फिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क (AKFCN) के साथ मिलकर फिल्म 'सूबेदार' की पहली झलक पेश की है।
1 मिनट, 47 सेकंड का टीजर एक घर के अंदर के सीन से शुरू होता है जिसमें अनिल कपूर बैठे हैं। ये घर लोगों से घिरा हुआ है जो दरवाजा पीट रहे थे और सैनिक को बाहर आने के लिए कह रहे हैं। इसके बाद अनिल कपूरका लुक सामने आता है जहां वे कुर्सी पर बैठे, हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं।तीखे तेवर के साथ वे कहते हैं- 'फौजी तैयार।'
अनिल कपूर ने 'सूबेदार' का टीजर वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'एक खास दिन के लिए एक खास अनाउंसमेंट की जरूरत होती है। 'सूबेदार', नई फिल्म, जल्द आ रही है।'
फिल्म 'सूबेदार' में अनिल कपूर का दमदार रोल है और राधिका मदान उनकी बेटी बनी हैं। सुरेश त्रिवेणी ने इसका निर्देशन किया है। AKFCN के बैनर तले बनी यह एक्शन से भरपूर फिल्म हाल ही में उत्तर प्रदेश में अपनी जोरदार आउटडोर शूटिंग खत्म कर चुकी है। अब इसका आखिरी शेड्यूल जनवरी में शुरू होगा।
यह फिल्म भारत के दिल कहे जाने वाले इलाकों पर आधारित है और सूबेदार अर्जुन मौर्य की कहानी दिखाती है, जो अब आम जिंदगी की मुश्किलों से जूझ रहे हैं।