Edited By Rahul Rana, Updated: 16 Dec, 2024 06:41 PM
सलमान खान अपने 59वें जन्मदिन पर फैंस को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं, जब उनकी फिल्म 'सिकंदर' का धमाकेदार टीज़र रिलीज होगा। इस फिल्म में सलमान का एक्शन और स्वैग देखने को मिलेगा, और वह रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे।
बाॅलीवुड तड़का : सलमान खान के 59वें जन्मदिन के लिए खास प्लानिंग की जा रही है। ‘टाइगर 3’ के बाद सलमान ने कोई फिल्म नहीं की थी, और इस बार ईद भी उनके बिना ही निकली। लेकिन अब सलमान 2024 के अंत तक अपनी नई फिल्म 'सिकंदर' के जरिए धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म बहुत खास है क्योंकि इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म का टीज़र जल्द ही रिलीज़ होने वाला है और यह साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन के तहत बन रही है।
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' का निर्देशन ए.आर. मुर्गोदास कर रहे हैं। फिल्म की कहानी में सलमान का किरदार एक बड़ा बिजनेसमैन है, जो गरीबों की मदद करता है, लेकिन उसकी पिछली जिंदगी में वह एक दबंग और स्वैगर वाला आदमी था। इस फिल्म का स्टाइल और एक्शन काफी धमाकेदार होने वाला है।
साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की ये साझेदारी 10 साल बाद हो रही है। इससे पहले दोनों ने 'किक' जैसी हिट फिल्म बनाई थी। इसके अलावा, सलमान की एक और फिल्म ‘A6’ भी जल्द आ रही है, जिसमें वह कमल हासन के साथ नजर आएंगे। सलमान ने अब बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स के बजाय साउथ के डायरेक्टर्स जैसे मुर्गोदास और एटली से काम करना शुरू किया है।
अब सलमान का 59वां जन्मदिन खास होने वाला है, और उनके फैंस को धमाकेदार स्क्रीन पर नए अवतार का इंतजार है।