कॉलर ट्यून पर अमिताभ बच्चन की आवाज सुन भड़का जवान, कहा-मैं परेशान हो चुका हूं, मुझे सलाह देने वाले ये कौन होते हैं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Nov, 2020 11:36 AM

angry soldier on amitabh bachchan callertune on corona virus

कोरोना का कहर अभी खत्म नही हुआ है। लोग अभी भी इसकी मार झेल रहे हैं। सरकार की तरफ से इसके असर को खत्म करने के लिए हर उपाय किए जा रहे हैं। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कोरोना के प्रति सावधान करने के लिए सरकार की तरफ से कॉल करने पर...

मुंबई. कोरोना का कहर अभी खत्म नही हुआ है। लोग अभी भी इसकी मार झेल रहे हैं। सरकार की तरफ से इसके असर को खत्म करने के लिए हर उपाय किए जा रहे हैं। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कोरोना के प्रति सावधान करने के लिए सरकार की तरफ से कॉल करने पर अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई जा रही है। जिसमें अमिताभ कोरोना में लापरवाही न बरतने की सलाह देते हैं। लापरवाही महंगी पड़ सकती है। अमिताभ की आवाज से परेशान होकर सीआरपीएफ के एक जवान ने कस्टमर केयर को फोन कर दिया है। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
 इस ऑडियो में सीआरपीएफ का जवान कह रहा है- 'मुझे ये जानकारी चाहिए कि दिन में जितनी बार भी मैं फोन करता हूं अमिताभ बच्चन हाथ धोना सिखाते रहते हैं। मैं इससे परेशान हो चुका हूं। मुझे अमिताभ की आवाज नहीं सुनाई देनी चाहिए। वह मुझे सलाह देने वाले कौन होते हैं।'

PunjabKesari
जवान ने आगे कहा, 'जो आदमी खुद कोरोना पॉजिटिव था, मैं उसकी सलाह क्यों मानूं। अमिताभ का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव था, उनको मुझे सलाह देने का कोई हक नहीं बनता। मैं उनकी आवाज सुनकर परेशान हो चुका हूं। मैं हाई कमान तक बात पहुंचाना चाहता हूं। इसे आपको बंद ही करना होगा। हम उनकी बात नहीं मान सकते।'

PunjabKesari
बता दें कई ओर यूजर्स का भी रिएक्शन सामने आया है। लोग इस अमिताभ की आवाज से परेशान हो चुके हैं। कॉलर ट्यून में अभिताभ बच्चन कहते हैं, 'नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है। कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें। इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, नियमित रूप हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना। याद रखिए दो गज दूरी, मास्क है जरूरी। खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने परहोने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!