दूसरी बार मां बनने जा रही हैं एमी जैक्सन, शादी के 2 महीने बाद फ्लाॅन्ट किया बड़ा-सा बेबी बंप

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Nov, 2024 08:44 AM

amy jackson announces pregnancy two months after marrying ed westwick

दिवाली के जश्न के बीच एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने फैंस को एक गुड न्यूज दे डाली है। बीती शाम एमी जैक्सन ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की। शादी के महज 2 महीने बाद एमी के घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। एमी ने पति एड वेस्टविक संग प्यारा सा मैटरनिटी...


दूसरी बार मां बनने जा रही हैं एमी जैक्सन, शादी के 2 महीने बाद फ्लाॅन्ट किया बड़ा-सा बेबी बंप 

मुंबई: दिवाली के जश्न के बीच एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने फैंस को एक गुड न्यूज दे डाली है। बीती शाम एमी जैक्सन ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की। शादी के महज 2 महीने बाद एमी के घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।

PunjabKesari

एमी ने पति एड वेस्टविक संग प्यारा सा मैटरनिटी फोटोशूट करवाया जो  लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। शेयर की तस्वीरों में एमी  एक खूबसूरत सफेद गाउन पहने देखा जा सकता है जिसमें वह बड़ा सा बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं।

PunjabKesari

वहीं उनके पति  एड को सफेद टीशर्ट और काली जींस में उनके साथ देखा जा सकता है। इन फोटोज को देखकर इस कपल के फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

PunjabKesari

एमी और एड की मुलाकात साल 2022 में एक गेम के दौरान हुई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इस साल अगस्त में इस जोड़े ने शादी कर ली। 

PunjabKesari

बिन ब्याही बाॅयफ्रेंड के बच्चे की मां बनीं थी एमी 

बता दें कि एमी जैक्सन अपने एक्स बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायियोटौ जो कि एक होटल बिजनेसमैन हैं उनके बच्चे की भी मां बन चुकी हैं। एमी जैक्सन 5 साल के लड़के की मां हैं जिसका नाम एंड्रियास जैक्स पानायियोटौ है।

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो एमी को जहां 'एक दीवाना था', 'आई' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, वहीं एड वेस्टविक को हॉलीवुड फिल्म 'गॉसिप गर्ल' में उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!