पाकिस्तान के लिए बस एक अच्छी खबर...अमिताभ बच्चन ने पड़ोसी देश और विराट कोहली के जोक पर किया ट्वीट, यूजर्स ने लिए मजे

Edited By Smita Sharma, Updated: 16 May, 2025 11:09 AM

amitabh bachhan tweet on pakistan virat kohli joke sparks memes

अमिताभ बच्चन उन एक्टर्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ बच्च ब्लॉग पर भी रोजाना लिखते हैं। हाल ही अमिताभ ने कुछ ऐसे ब्लैंक ट्वीट्स कर दिए थे जिसके कारण यूजर्स भी कन्फ्यूज हो गए थे और सवाल पूछने लगे थे। यहां तक कि वह...

मुंबई:  अमिताभ बच्चन उन एक्टर्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।  अमिताभ बच्च ब्लॉग पर भी रोजाना लिखते हैं। हाल ही अमिताभ ने कुछ ऐसे ब्लैंक ट्वीट्स कर दिए थे जिसके कारण यूजर्स भी कन्फ्यूज हो गए थे और सवाल पूछने लगे थे। यहां तक कि वह भारत-पाकिस्तान के मामले पर भी चुप रहे और ब्लैंक ट्वीट ही किए। बिग बी की इस हरकत से यूजर्स का माथा भी सटक गया और उन्होंने दिग्गज एक्टर को  खूब कोसा। वहीं अब हाल ही अमिताभ ट्वीट करने में एक गलती कर गए, जिसे लोगों ने पकड़ लिया। बस फिर क्या था, उन्होंने मीम्स की छड़ी लगा दी और खूब मजे ले रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने हाल ही अपने X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक महिला पत्रकार पाकिस्तान को बुरी तरह रोस्ट कर रही है। वीडियो में वह कह रही है कि भारत-पाकिस्तान के बढ़े तनाव के बीच पाक के लिए बस एक अच्छी खबर यही थी कि विराट कोहली रिटायर हो गए।

 

PunjabKesari

 

अब अमिताभ बच्चन इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते वक्त ट्वीट नंबर डालना भूल गए। यह उनका T-5379 ट्वीट था। अमिताभ, अपने हर ट्वीट के साथ उसका नंबर जरूर डालते हैं फिर चाहे वह कोई वीडियो हो या फिर कोई जोक या उनके विचार। अमिताभ की यही गलती देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

PunjabKesari

 

एक ने जॉनी लीवर का मीम शेयर कर लिखा- 'T-5379 किधर है?' एक और यूजर ने लिखा- 'आदमी को जब मजा आता है तो वो T-5379 लिखना भूल जाता है।' एक ने '3 इडियट्स' का मीम शेयर कर लिखा- 'कहां गया उसे ढूंढो।' एक ने लिखा- 'बच्चन साहब नॉर्मल हो गए।'

PunjabKesari

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें T-5379 लिखा और उंगली से इशारा किया कि यह पिछले ट्वीट का नंबर है।


प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन साल 2024 में तमिल फिल्म Vettaiyan में नजर आए थे। यह उनका तमिल सिनेमा में डेब्यू था। अब वह कल्कि 2898 AD के सीक्वल और 'सेक्शन 84' में नजर आएंगे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!