Edited By suman prajapati, Updated: 29 Oct, 2024 10:39 AM
. 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन को सोमवार को हैदराबाद में एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्टर ने दिग्गज तेलुगु अभिनेता-निर्माता अक्किनेनी नागेश्वर राव को भी श्रद्धांजलि दी, जिनके सम्मान में अक्किनेनी इंटरनेशनल...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन को सोमवार को हैदराबाद में एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्टर ने दिग्गज तेलुगु अभिनेता-निर्माता अक्किनेनी नागेश्वर राव को भी श्रद्धांजलि दी, जिनके सम्मान में अक्किनेनी इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना की गई थी। इसी बीच अमिताभ ने चिरंजीवी की मां के पैर भी छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में अमिताभ को चिरंजीवी और नागार्जुन इवेंट में ले गए जहां उन्होंने अभिनेता को सीट पर बैठाने से पहले चिरंजीवी की मां से मिलवाया। इस दौरान बिग बी ने विनम्रतापूर्वक हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया और उनके पैर छुकर आशीर्वाद लिया। वहीं, यह मूमेंट देख चिंरजीवी बेहद खुश और मुस्कुराते नजर आए। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अमिताभ के इस जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन तो हाल ही में फिल्म 'कल्कि 2898एडी' में देखा गया था। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने 'अश्वत्थामा' का किरदार निभाया था तो वहीं फिल्म में एक्टर प्रभास और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में थे। 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।