'अभिषेक बच्चन बेवजह नेपोटिज़्म के शिकार हो गए' Nepotism के मुद्दे पर पहली बार बेटे के सपोर्ट में दिल खोलकर बोले Amitabh Bachchan

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Mar, 2025 04:16 PM

amitabh bachchan supports son abhishek bachchan reacts to nepotism remarks

नेपोटिज्म यानि भाई-भतीजावाद को लेकर बी-टाउन में बहस लंबे समय से चल रही है। कई फिल्म स्टार्स पर नेपोटिज्म का धब्बा लगा और कई अपने दम पर इससे बाहर आने में सफल रहे। इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल है। इस मुद्दे पर अभिषेक कई बार खुलकर कह चुके...

मुंबई: नेपोटिज्म यानि भाई-भतीजावाद  को लेकर बी-टाउन में बहस लंबे समय से चल रही है। कई फिल्म स्टार्स पर नेपोटिज्म का धब्बा लगा और कई अपने दम पर इससे बाहर आने में सफल रहे। इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल है।

PunjabKesari

इस मुद्दे पर अभिषेक कई बार खुलकर कह चुके हैं कि उनके काम में कभी भी  पिता अमिताभ की तरफ से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली है। वहीं अब पहली बार इस मुद्दे पर खुद बिग बी यानि अमिताभ बच्चन ने चुप्पी तोड़ी है। अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर अभिषेक की तारीफ में कुछ शब्द कहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने एक फिल्मी साइट के x (ट्विटर) पर किए पोस्ट को रीट्वीट किया है। उस पोस्ट में लिखा है- 'अभिषेक बच्चन बेवजह नेपोटिज़्म नेगेटिविटी के शिकार हो गए जबकि उनकी फिल्मोग्राफी पर नजर डालें तो उनमें अच्छी फिल्मों की संख्या बहुत अधिक है।' अब इसी पोस्ट पर अमिताभ ने दिल छू जाने वाली बातें लिखीं। उन्होंने लिखा- 'मैं भी ऐसा ही फील करता हूं और सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं उनका पिता हूं।'

PunjabKesari

 

इस पोस्ट पर यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'आप अपने आप में एक लेजेंड हैं। आपके पिता अत्यंत शालीन कवि थे, फिर भी दुनिया उन्हें अमिताभ के पिता के रूप में जानती थी। आपका बेटा, कला और टैलेंट का खजाना है, फिर भी वो अमिताभ का बेटा ही कहलाता है। ये आपके नाम का वजन है, जहां महानता विनम्रतापूर्वक आपकी विरासत के आगे झुकती है।'

PunjabKesari

गौरतबल है कि अभिषेक बच्चन अपने इंटरव्यू में खुलकर इस बारे में बातें कर चुके हैं। उन्होंने एक बार कहा था- 'सच्चाई ये है कि उन्होंने (अमिताभ) मेरे लिए कभी कोई फिल्म नहीं बनाई। इसके उलट मैंने उनके लिए फिल्म पा फिल्म प्रड्यूस की। कहने का मतलब है कि उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की।' उन्होंने ये भी कहा था, 'लोगों को समझना चाहिए कि यह एक धंधा है। पहली फिल्म के बाद अगर उन्हें आपमें कुछ नहीं दिखता है या फिल्म नंबर्स नहीं बटोर पाती है तो आपको अगला जॉब नहीं मिलने वाला। यह जिंदगी की कड़वी सच्चाई है।'

PunjabKesari

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा की फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आएंगे जिसका ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है।इस फिल्म की कहानी पिता और बेटी के इक्वेशन पर आधारित है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!