केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन ने 26/11 के आतंकी हमले में शहीद होने वाले नायकों को दी श्रद्धांजलि

Edited By suman prajapati, Updated: 26 Nov, 2024 04:32 PM

amitabh bachchan pays tribute to the martyrs of 26 11 terror attack on kbc set

26/11 वो काला दिन जिसे कोई चाह कर भी नहीं भुला सकता। इस दिन पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला कर दिया था और 4 दिनों तक गोलीबारी के अलावा कई जगहों पर विस्फोट किए थे। इस हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 300 से...

मुंबई. 26/11 वो काला दिन जिसे कोई चाह कर भी नहीं भुला सकता। इस दिन पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई पर हमला कर दिया था और 4 दिनों तक गोलीबारी के अलावा कई जगहों पर विस्फोट किए थे। इस हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। आज आतंकी हमले की 16वीं बरसी पर लोग इस हमले में शहीद हुए जवानों और मारे गए लोगों को याद कर रहे हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के स्पेशल एपिसोड में आतंकवादी हमलों का सामना करने वाले बहादुर नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

अमिताभ बच्चन के स्पेशल एपिसोड में फ्रंटलाइन वॉरियर्स विश्वास नांगरे पाटिल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, महाराष्ट्र और संजय गोविलकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, मुंबई ने हॉटसीट की शोभा बढ़ाई।
इन हमलों के दौरान दक्षिण मुंबई में ज़ोन-1 के पुलिस उपायुक्त के रूप में सेवाएं देने वाले, विश्वास नांगरे पाटिल ने सुकृति माधव की एक मार्मिक कविता, ‘मैं खाकी हूं’ सुनाकर एपिसोड की शुरुआत की। उन्होंने उस मनहूस रात में गईं निर्दोष जानों के दुखद नुकसान की कहानियां भी साझा कीं और मेज़बान अमिताभ बच्चन ने उनके शब्दों से प्रभावित होकर टिप्पणी की, “मैं खड़े होकर आपके प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहता हूं।”

आतंकी हमले की घटनाओं को याद करते हुए, विश्वास ने कहा, “उस रात, हमारी बैठक देर तक चली क्योंकि तत्कालीन प्रधान मंत्री, मनमोहन सिंह को 28 तारीख को एक कार्यक्रम के लिए मुंबई आना था। मेरी मुंबई में पोस्टिंग हुए तब ज्यादा वक्त नहीं हुआ था, और मेरी पत्नी मुझे डिनर परोस रही थी। मैं वर्दी में ही था क्योंकि मेरा रात का राउंड 12 बजे शुरू होने वाला था। तभी मुझे कॉल आया जिसमें मुझे लियोपोल्ड कैफे जाने के लिए कहा गया, तो मेरा ड्राइवर नीचे था, और मैंने उसे तैयार रहने के लिए कॉल किया। जब मैं उसे निर्देश दे रहा था, तभी मुझे ताज होटल के हालात के बारे में एक और कॉल आया, जहां ग्रेनेड विस्फोट की आवाज़ सुनाई दी थी और एके-47 से गोलीबारी की सूचना मिली थी। इससे तुरंत स्पष्ट हो गया था कि आतंकवादी हमला हुआ है, और मैंने ताज जाने का फैसला किया। तब तक आतंकवादियों ने 11 लोगों को मार डाला था और कई अन्य को घायल कर दिया था। प्रवेश द्वार पर एक कांच का गेट लगा था, और मैंने उस गेट की जगह लोहे की ग्रिल लगाने का सुझाव दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि यह एक विरासत स्थल था। विडंबना यह है कि आतंकवादी उसी गेट को तोड़कर अंदर घुसे।”
इस पर भावुक होते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “हमें पता चला था कि आपकी टीम के कई सदस्य गोलीबारी में शहीद हो गए थे, और कई लोगों की जान चली गई थी। यह घटना वाकई दिल दुखाने वाली है। आपको इसके बारे में बोलते हुए सुनकर हम कांप उठे हैं। आप में इस तरह के काम करने की हिम्मत कहां से आती है?”

इस घटना में हुए नुकसान पर विचार करते हुए संजय ने बताया, “उस समय, हमें पता चला कि हमारी टीम के कई सदस्य अब हमारे साथ नहीं हैं। मैं उनके बहुत करीब था।” उन्होंने एक बेहद भावुक पल को भी याद किया: “बाथटब में, एक मां अपने 3 साल के बच्चे के साथ लेटी हुई थी, बच्चे को हमले से बचा रही थी। मैं आज भी जब इसके बारे में सोचता हूं तो सो नहीं पाता हूं।”

एक देशभक्ति कविता का पाठ करते हुए, संजय ने कहा, “दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत सनम नहीं होता, नोटों में सिमट कर मरे, सोने में लिपट कर मरें हैं कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कफ़न नहीं होता!” इन शब्दों से अमिताभ बच्चन और दर्शक हैरान रह गए, जिन्होंने “भारत माता की जय!” के नारे लगाए, जिससे स्टूडियो गूंज उठा।

बता दें, कौन बनेगा करोड़पति 16 का यह विशेष एपिसोड को रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!