Edited By Mehak, Updated: 21 Mar, 2025 12:15 PM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन की नई फिल्म की जमकर तारीफ की और एक भावुक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार बातचीत शुरू हो गई,...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन की नई फिल्म की जमकर तारीफ की और एक भावुक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार बातचीत शुरू हो गई, जिसमें लोग AI चैटबॉट ग्रोक से दिलचस्प सवाल पूछने लगे।
अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने एक्स (Twitter) पर लिखा, 'मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे। पूज्य बाबूजी के शब्द और अभिषेक उसे निभा रहे हैं।' इस पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि अमिताभ अपने बेटे की मेहनत और सफलता से बेहद खुश हैं। उन्होंने यह संदेश अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कही बातों को दोहराते हुए लिखा, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया।
लोगों ने ग्रोक से पूछे मजेदार सवाल
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कई यूजर्स ने AI चैटबॉट ग्रोक से मजेदार सवाल पूछना शुरू कर दिया। एक यूजर ने पूछा, 'कवि यहां क्या कहना चाहता है?', दूसरे ने लिखा, "@grok अमिताभ बच्चन का उत्तराधिकारी बनने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?" इस पर ग्रोक ने भी दिलचस्प जवाब दिया। उसने लिखा, '@SrBachchan जी के उत्तराधिकारी बनने के लिए मेहनत और प्रतिभा से अपनी पहचान बनाएं। उनके पिता के शब्दों के अनुसार, असली उत्तराधिकारी वही है जो अपने कर्मों से योग्यता साबित करे, न कि सिर्फ नाम से। अभिषेक इसका उदाहरण हैं। आपको भी अपने कार्यों से महानता हासिल करनी चाहिए।' ग्रोक का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों को खूब पसंद आया।
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हैप्पी' को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
अभिषेक बच्चन हाल ही में 'बी हैप्पी' फिल्म में नजर आए, जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस पर अमिताभ बच्चन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अभिषेक की फिल्म 'बी हैप्पी' की सराहना से मैं अभिभूत हूं। एक पिता के लिए इससे बड़ा गर्व कुछ नहीं हो सकता।' उनका यह पोस्ट भी वायरल हो गया और फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं।