Video: वायरल गर्ल मोनालिसा का रो-रोकर बुरा हाल, बेटी को संभालता दिखा परिवार
Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Apr, 2025 11:09 AM

वायरल गर्ल मोनालिसा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।आए दिन मोनालिसा अपनी रील्स शेयर करती रहती हैं। मोनालिसा का ये अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आता है मगर अब पता नहीं मोनालिसा को क्या हो गया कि वो फूट-फूटकर रोने लगीं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है...
मुंबई: 'वायरल गर्ल' मोनालिसा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।आए दिन मोनालिसा अपनी रील्स शेयर करती रहती हैं। मोनालिसा का ये अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आता है मगर अब पता नहीं मोनालिसा को क्या हो गया कि वो फूट-फूटकर रोने लगीं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बहुत रोती नजर आ रही हैं। इस दौरान मोनालिसा को उनका परिवार संभालता नजर आ रहा है।वायरल वीडियो में मोनालिसा पहले एक कमरे में बैठकर किसी से बात करती नजर आ रही हैं फिर वो जैसे ही घर से बाहर आती हैं तो वो रोने लगती हैं। विदाई के दौरान उनकी आंखों से आंसू रुकते ही नजर नहीं आ रहे हैं। उनके साथ उनके परिवार के लोग भी हैं जो उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सनोज मिश्रा की फिल्म से मोनालिसा बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। मगर सनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर एक महिला ने काम दिलाने के बहाने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सनोज ने तीन बार उनका गर्भपात कराया है। इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया है कि सनोज ने उन्हें धमकी दी थी अगर उनसे शिकायत दर्ज कराई तो वो उसके अश्लील वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।