'अगर वो जिंदा होते तो मुझे इस हाल में नहीं देख पाते..अपनी कैंसर जर्नी पर हिना खान ने बताया कैसा होता पापा का रिएक्शन, बोलीं-मां छुपकर रोती हैं

Edited By suman prajapati, Updated: 26 Mar, 2025 03:34 PM

hina khan told about her cancer journey what father reaction would have been

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान की ब्रेस्ट कैंसर से जंग जारी है। कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी हिना अपने कामों में काफी एक्टिव नजर आती हैं और हंसकर हर मुश्किल का सामना करती दिखती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एकट्रेस ने अपनी...

मुंबई. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान की ब्रेस्ट कैंसर से जंग जारी है। कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी हिना अपने कामों में काफी एक्टिव नजर आती हैं और हंसकर हर मुश्किल का सामना करती दिखती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एकट्रेस ने अपनी बीमारी, इलाज और भावनात्मक संघर्षों पर खुलकर बात की। उन्होंने न केवल अपने व्यक्तिगत संघर्ष शेयर किए, बल्कि यह भी बताया कि उनका परिवार खासकर उनकी मां, इस कठिन समय को किस तरह से झेल रही हैं।

माँ के दर्द को महसूस कर रही हैं हिना
हिना खान ने बताया कि उनकी मां उनकी तकलीफ को छिपाने की पूरी कोशिश करती हैं, लेकिन कई बार अपने जज्बातों को रोक नहीं पातीं। उन्होंने कहा,
"कभी-कभी, वह मेरे सामने रोती हैं। वह नमाज़ में बहुत रोती हैं। जब मैं उन्हें देखती हूं, तो मुझे एहसास होता है कि वह मुझे दुखी नहीं देखना चाहतीं, लेकिन उनके लिए इसे छिपा पाना भी मुश्किल है।"

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे कहा कि उनकी मां अक्सर बालकनी में जाकर रोती हैं ताकि वह उन्हें रोते न देख न सके। हिना यह समझती हैं कि उनकी बीमारी ने सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि उनके परिवार को भी गहरे भावनात्मक संघर्ष में डाल दिया है।

पिता की अनुपस्थिति का दर्द
इतना ही नहीं, इस दौरान हिना खान ने अपने पिता असलम खान के साथ अपने करीबी रिश्ते को भी याद किया, जिनका अप्रैल 2021 में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था। उन्होंने कहा कि अगर उनके पिता आज जीवित होते, तो उनके लिए यह स्थिति सहन करना असंभव होता। यह उनके बस की ही नहीं थी। क्योंकि वह मुझे हमेशा एक रानी की तरह रखते थे। वह मुझे इस हाल में कभी नहीं देख सकते थे। सवाल ही नहीं उठता। मेरी मां और मैं अक्सर इस बारे में बात करते हैं कि अगर वह होते तो क्या होता। शायद यह अच्छा ही हुआ कि उन्होंने मुझे इस हाल में नहीं देखा।"

PunjabKesari

 

हिना ने कहा कि उनके पिता उनकी सबसे बड़ी ताकत थे और उनका जाना उनके परिवार के लिए बहुत बड़ा सदमा था। अब जब वह इस कठिन दौर से गुजर रही हैं, तो उन्हें उनकी कमी और भी ज्यादा महसूस हो रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!