Edited By kahkasha, Updated: 13 Apr, 2023 02:05 PM
खबरों के मुताबिक इस साल के मेट गाला इवेंट में आलिया भट्ट भी हिस्सा लेती नजर आएंगी।
नई दिल्ली। हॉलीवुड की सबसे बड़ी फैशन नाइट मेट गाला का आयोजन जल्द ही होने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी इस इवेंट का आयोजन मई में ही होने वाला है। कई सालों से मेट गाला के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड हसीनाओं ने अपना जलवा बिखेरा है। वहीं, अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
आलिया का मेट गाला डेब्यू
जी हां, खबरों के मुताबिक इस साल के मेट गाला इवेंट में आलिया भट्ट भी हिस्सा लेती नजर आएंगी। इस मौके पर वह जाने-माने फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग के आउटफिट में जलवा बिखेरेगीं। इससे पहले भी आलिया कई बार प्रबल के आउटफिट पहन चुकी हैं। वह हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए खास आउटफिट तैयार कर चुके हैं। आलिया के फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। हालांकि अब तक इस बारे में आलिया भट्ट की और से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
ये बॉलीवुड एक्ट्रेस कर चुकी हैं डेब्यू
बता दें कि, मेट गाला एक चैरिटेबल फैशन शो है, जो हर साल मेट्रोपॉलिटन म्यूजिम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क में आयोजिक होता है। आलिया से पहले ऐश्वरया राय, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मेट गाला में नजर आ चुकी हैं।
हॉलीवुड में भी करने जा रहीं डेब्यू
इसके अलावा आलिया जल्द ही हॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' 11 अगस्त को रिलीज होगी। यह एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उनके साथ हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट और अभिनेता जैमी डोर्नन दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन टॉम हार्पर कर रहे हैं।