Edited By kahkasha, Updated: 03 Jul, 2023 10:32 AM
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर ट्रेलर की रिलीज डेट बताई है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह जल्द ही एक बार फिर रॉकी और रानी की प्रेमकहानी में साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, करण जौहर भी इस फिल्म से 7 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था। जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई हैं। इस बीच आलिया भट्ट ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट रिवील कर दी है।
आलिया ने रिवील की ट्रेलर की रिलीज डेट
फैंस लंबे समय से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के गाने और टीजर देखने के बाद फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। अब आलिया भट्ट और करण जौहर ने इसके ट्रेलर की रिलीज डेट रिवील कर दी है। आलिया ने अपनी इंस्टादग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने ट्रेलर रिलीज की डेट बताई है। फोटो के साथ आलिया ने लिखा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर 4 जुलाई को रिलीज होगा।'
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
बता दें कि, इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी नजर आएंगे। ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।