Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jan, 2025 03:10 PM
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस बीच, उन्होंने अपनी पुरानी फिल्म भूल भुलैया 3 का पार्ट न होने को लेकर खुलकर बात की। भूल भुलैया की पहली फिल्म 2007 में आई...
मुंबई. अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस बीच, उन्होंने अपनी पुरानी फिल्म भूल भुलैया 3 का पार्ट न होने को लेकर खुलकर बात की। भूल भुलैया की पहली फिल्म 2007 में आई थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद इस फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट्स बन चुके हैं, लेकिन तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार नजर नहीं आए और उनकी जगह कार्तिक आर्यन को लिया गया था। ऐसे में अब हाल ही में एक्टर ने भूल भुलैया 3 का पार्ट नहीं होने की वजह का खुलासा किया।
अक्षय कुमार ने एक इवेंट में बताया कि उन्हें भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 से निकाल दिया गया था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "बेटा, मुझे निकाल दिया था।" अक्षय का यह बयान सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है।
बता दें, भूल भुलैया 3 पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई, जिसमें कार्तिक के साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित ने अहम किरदार में नजर आई थीं। भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी।
वहीं, बात करें अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की बात करें, तो इसमें उनके साथ सारा अली खान और वीर पहाड़िया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म देशभक्ति से प्रेरित होगी और दर्शकों में देश प्रेम की भावना को जागृत करने का प्रयास करेगी।