लगातार फ्लॉप होती फिल्मों पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हर मूवी के पीछे बहुत सारा खून-पसीना..

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Jul, 2024 10:18 AM

akshay kumar broke his silence on his films flopped continuously

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई। दर्शकों को भी एक्टर की यह फिल्म खास पसंद नहीं आई। ऐसे में पिछले काफी समय से फिल्मों की असफलता झेल रहे अक्षय कुमार ने हाल ही में  अपनी फ्लॉप...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई। दर्शकों को भी एक्टर की यह फिल्म खास पसंद नहीं आई। ऐसे में पिछले काफी समय से फिल्मों की असफलता झेल रहे अक्षय कुमार ने हाल ही में  अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बात की और बताया कि वह असफलता को कैसे लेते हैं।

PunjabKesari
फोर्ब्स इंडिया के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने लगातार 16 फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात की और कहा, "हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून-पसीना और जुनून होता है। किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन आपको सकारात्मक पहलू भी देखना सीखना होगा। हर असफलता आपको सफलता का मूल्य सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और भी बढ़ाती है।"

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे कहा, "सौभाग्य से, मैंने अपने करियर में पहले ही इससे निपटना सीख लिया था। बेशक, ये आपको दुख पहुंचाता है और प्रभावित करता है, लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी। ये ऐसा कुछ नहीं है जो आपके नियंत्रण में हो... आपके नियंत्रण में जो है वो है कड़ी मेहनत करना, सुधार करना और अपनी अगली फिल्म के लिए अपना सब कुछ देना। इसी तरह मैं अपनी ऊर्जा को चैनल करता हूं और अगली फिल्म पर आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं, अपनी ऊर्जा को उस जगह केंद्रित करता हूं जहां ये सबसे ज्यादा मायने रखती है।" 

 

बता दें, अक्षय कुमार 2022 से अपनी फिल्मों में कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे है। OMG 2 को छोड़कर दो साल में उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रहीं। इस साल 'बड़े मियां छोटे मियां' के फ्लॉप होने के बाद वह 'सरफिरा' लेकर आए, जो सिनेमाघरों में फुस बोल गई। उनकी यह फिल्म 12 जुलाई को पर्दे पर रिलीज हुई थी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!