अक्षय कुमार स्टारर Prithviraj की रिलीज डेट आई सामने, इस रोल में नजर आएंगे Sonu Sood
Edited By Deepender Thakur, Updated: 10 Feb, 2022 04:05 PM
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म Prithviraj की रिलीज डेट आई सामने।
नई दिल्ली। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' पिछले लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। थोड़े देर पहले फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। बता दें क फिल्म इस साल 10 जून को सभी सिनमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं खास बात बता दें कि फिल्म में सोनू सोदू भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म में सोनू चांद वरदाई का किरदार में नजर आने वाले हैं।
वहीं बता दें कि यश राज फिल्म्स पहली बार एक ऐतिहासिक फिल्म “पृथ्वीराज” बना रही है. यह फिल्म निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है. सुपरस्टार अक्षय कुमार उस महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसने बेरहम आक्रमणकारी मुहम्मद गोरी का बहादुरी से सामना किया था. अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीज़र जारी करते हुए इस महान योद्धा की बहादुरी और साहस को सलाम किया।
Related Story
'फतेह' की सफलता के लिए महाकाल के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे सोनू सूद, हिंदुओं के साथ हिंसा पर...
सोनू सूद ने पुष्पा 2: द रूल पर जाहिर की खुशी, अल्लू अर्जुन और पूरी टीम को दी बधाई
'सबको फतेह करके आजा..फराह खान ने की सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म 'फतेह' की तारीफ
बैंड बजेगा, जशन चलेगा..इस दिन बारात लेकर अलेखा के ब्याहने जाएंगे आदर जैन, सामने आई वेडिंग डेट
अक्षय कुमार का खुलासा, कहा- बचपन से था सोशल मैसेज वाली फिल्में करने का शौक
'हाउसफुल 5' के सेट पर अक्षय कुमार के साथ हादसा, एक्टर की आंख में लगी चोट
अमन देवगन, राशा थडानी और अजय देवगन आएंगे फिल्म आजाद में नजर
'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' बागी 4 में विलेन के रूप में नजर आएंगे Sanjay Dutt, सामने आया खतरनाक...
अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' की रिलीज डेट अनाउंस, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक
'रेड 2' की रिलीज डेट हुई तय, क्या अजय देवगन बनेंगे बॉलीवुड के 'सीक्वल किंग'?