Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 29 Dec, 2025 03:43 PM
राम चरण की आने वाली फिल्म पेड्डी के अनाउंसमेंट वीडियो से लेकर फर्स्ट-लुक पोस्टर्स और टीज़र की झलकियों तक...
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राम चरण की आने वाली फिल्म पेड्डी के अनाउंसमेंट वीडियो से लेकर फर्स्ट-लुक पोस्टर्स और टीज़र की झलकियों तक, इसका हर कंटेंट सोशल मीडिया पर सुर्खियां, ट्रेंड और जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा करता रहा है। ठीक इसी तरह से फिल्म का पहला सिंगल ‘चिकिरी चिकिरी’ रिलीज होते ही छा गया और सिर्फ 24 घंटे में 46 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ के साथ साल के सबसे ज़्यादा देखे और पसंद किए जाने वाले गानों में शामिल हो गया। इसी बढ़ते क्रेज के बीच अब फिल्म से जुड़ा एक और बड़ी अपडेट सामने आई है, जहां जाने माने अभिनेता बोमन ईरानी शूटिंग का हिस्सा बन गए हैं।
सोशल मीडिया पर मेकर्स ने बोमन ईरानी की पेड्डी में एंट्री का ऐलान एक BTS तस्वीर के साथ की है। इस तस्वीर में बोमन ईरानी, निर्देशक बुची बाबू सना और सिनेमैटोग्राफर आर. रत्नावेलु के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ मेकर्स ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है —
"द लेजेंडरी एक्टर @bomanirani, @BuchiBabuSana और @RathnaveluDop #Peddi के शूट से❤🔥
#PEDDI की वर्ल्डवाइड रिलीज़ 27 मार्च, 2026 को होगी।
राम चरण स्टारर ‘पेड्डी’ की शूटिंग में शामिल हुए दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी, BTS तस्वीर आई सामने! राम चरण की आने वाली फिल्म पेड्डी के अनाउंसमेंट वीडियो से लेकर फर्स्ट-लुक पोस्टर्स और टीज़र की झलकियों तक, इसका हर कंटेंट सोशल मीडिया पर सुर्खियां, ट्रेंड और जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा करता रहा है। ठीक इसी तरह से फिल्म का पहला सिंगल ‘चिकिरी चिकिरी’ रिलीज होते ही छा गया और सिर्फ 24 घंटे में 46 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ के साथ साल के सबसे ज़्यादा देखे और पसंद किए जाने वाले गानों में शामिल हो गया। इसी बढ़ते क्रेज के बीच अब फिल्म से जुड़ा एक और बड़ी अपडेट सामने आई है, जहां जाने माने अभिनेता बोमन ईरानी शूटिंग का हिस्सा बन गए हैं।
सोशल मीडिया पर मेकर्स ने बोमन ईरानी की पेड्डी में एंट्री का ऐलान एक BTS तस्वीर के साथ की है। इस तस्वीर में बोमन ईरानी, निर्देशक बुची बाबू सना और सिनेमैटोग्राफर आर. रत्नावेलु के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ मेकर्स ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है — "द लेजेंडरी एक्टर @bomanirani, @BuchiBabuSana और @RathnaveluDop #Peddi के शूट से❤🔥 #PEDDI की वर्ल्डवाइड रिलीज़ 27 मार्च, 2026 को होगी।
बोमन ईरानी एक शानदार अभिनेता हैं, जिन्होंने मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस., लगे रहो मुन्ना भाई, डॉन – द चेज़ बिगिन्स अगेन, 3 इडियट्स, जॉली एलएलबी जैसी कई मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। अब उनके पेड्डी का हिस्सा बनने के साथ, फिल्म में उन्हें देखना वाकई काफी रोमांचक होने वाला है। राम चरण, जाह्नवी कपूर, जगपति बाबू, शिवा राजकुमार और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारों से सजी पेड्डी का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स प्रस्तुत कर रहे हैं, जबकि इसे वृधि सिनेमाज के बैनर तले बनाया गया है। पेड्डी 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
बोमन ईरानी एक शानदार अभिनेता हैं, जिन्होंने मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस., लगे रहो मुन्ना भाई, डॉन – द चेज़ बिगिन्स अगेन, 3 इडियट्स, जॉली एलएलबी जैसी कई मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। अब उनके पेड्डी का हिस्सा बनने के साथ, फिल्म में उन्हें देखना वाकई काफी रोमांचक होने वाला है।
राम चरण, जाह्नवी कपूर, जगपति बाबू, शिवा राजकुमार और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारों से सजी पेड्डी का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स प्रस्तुत कर रहे हैं, जबकि इसे वृधि सिनेमाज के बैनर तले बनाया गया है। पेड्डी 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।