बड़े पर्दे पर दिखेगी यूपी के CM योगी की संघर्षपूर्ण जिंदगी, 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का पहला लुक जारी

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Mar, 2025 05:15 PM

ajay the untold story of a yogi  first look out

हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं, जो देश की महान हस्तियों के जीवन पर आधारित हैं। कुछ नामों का जिक्र किया जाए तो इनमें दिवंगत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी शख्सियतें शामिल हैं। वहीं, अब...

मुंबई. हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में हैं, जो देश की महान हस्तियों के जीवन पर आधारित हैं। कुछ नामों का जिक्र किया जाए तो इनमें दिवंगत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी शख्सियतें शामिल हैं। वहीं, अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संघर्षपूर्ण जिंदगी को बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारी की जा रही है। उनकी बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का पहला पोस्टर और टीज़र भी रिलीज कर दिया गया है।


फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' प्रसिद्ध लेखक शांतनु गुप्ता की किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से प्रेरित है। इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ के जीवन की उन अनसुनी कहानियों को दिखाया जाएगा, जिनमें ड्रामा, इमोशन, संघर्ष, एक्शन और त्याग की झलक देखने को मिलेगी।

 

फिल्म के मोशन पोस्टर को जारी करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर लिखा,"उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसको अपना बना लिया।"
इस पोस्ट को देखने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्सुक्ता बढ़ गई है। 

कौन से एक्टर निभाएंगे योगी आदित्यनाथ की भूमिका
इस फिल्म में अनंत जोशी सीएम योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सामने आए पोस्टर में उन्हें भगवा कपड़े पहने देखा जा सकता है। उनका लुक योगी आदित्यनाथ से काफी मिलता-जुलता है।

बुधवार को रिलीज हुए मोशन पोस्टर में अनंत जोशी को योगी आदित्यनाथ के रूप में दर्शाया गया है, जो ध्यानमग्न मुद्रा में नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में उत्तेजक संगीत और प्रेरणादायक डायलॉग्स फिल्म के गंभीर और शक्तिशाली विषय को दर्शाते हैं।


कई भाषाओं में होगी रिलीज
फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है, जबकि इसे रितु मेंगी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 2025 में विभिन्न भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी। इसमें अनंत जोशी के अलावा परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर जैसे सेलेब्स अहम किरदार में नजर आएंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!