'दे दे प्यार दे' का डांस सॉन्ग रिलीज, रकुल संग रोमांस करते दिखे अजय
Edited By Neha, Updated: 10 May, 2019 02:50 PM

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ''दे दे प्यार दे'' का नया गाना ''मुखड़ा वेख के'' रिलीज हो गया है। गाने में अजय, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने में अजय रकुल संग रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का नया गाना 'मुखड़ा वेख के' रिलीज हो गया है। गाने में अजय, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।
इस गाने में अजय रकुल संग रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। 'मुखड़ा वेख के' एक डांस सॉन्ग है। इस गाने में पंजाबी तड़का लगाया गया है। कुछ घंटे पहले शेयर किए गया ये गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं।

फिल्म की बात करें तो 'दे दे प्यार दे' के जरिए अजय रकुल के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। ये फिल्म 17 मई को रिलीज हो रही है। इससे पहले फिल्म को ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया था।
Related Story

'परम सुंदरी' से सिद्धार्थ और जाह्नवी की रोमांटिक केमिस्ट्री से भरपूर 'परदेसिया' सॉन्ग रिलीज,...

मशहूर सिंगर और एक्टर एमके मुथु का निधन, बड़े भाई ने शेयर किया दिल चीर देने वाला पोस्ट

अपनी 'डॉन' के निर्देशक चंद्र बरोट के निधन से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, श्रद्धांजलि देते हुए...

इवेंट में आते ही सारा अली खान को धोखा दे गई उनकी सैंडल, वायरल वीडियो पर लोगों ने लिए खूब मजे

'सिर्फ सरनेम पांडे,चंकी पांडे से कोई लेना देना नहीं' सैयारा की सक्सेस के बीच अहान पांडे का कमेंट...

ALTT पर बैन लगने के बाद एकता कपूर का स्टेटमेंट, बोली- 'हमारा इससे कोई लेना देना नही है'

जेद्दा में दमदार परफॉर्मेंस देने वाली पहली इंडियन सेलिब्रिटी बनीं उर्वशी रौतेला, मिनटों में वसूले 7...

मेलबर्न के IFFM 2025 में लहराएंगे तिरंगा आमिर खान, निदेशक ने खुशी जाहिर कर कहा- उनकी मौजूदगी इस...

कपिल कैफे फायरिंग पर बब्बर खालसा ने झाड़ा पल्ला, कहा- ‘हमारा इस हमले में कोई लेना-देना नहीं!’

अमिताभ ने सैनिकों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा को किया सलाम, कहा- वे अपने प्राणों...