Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Aug, 2021 12:40 PM
साल 2020 में बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर कई तरह की ट्रोलिंग का शिकार हुए। भाई बहन कई तरह के मीडिया ट्रायल का भी सामना करना पड़ा। सुशांत केस में ड्रग...
मुंबई: साल 2020 में बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर कई तरह की ट्रोलिंग का शिकार हुए। भाई बहन कई तरह के मीडिया ट्रायल का भी सामना करना पड़ा। सुशांत केस में ड्रग एंगल आने के बाद शौविक और रिया को कुछ महीनों के लिए जेल भी हुई थी। हालांकि, ऐसा लगता है कि भाई-बहन की जोड़ी अब सामान्य स्थिति में आ रही है। हाल ही में रक्षा बंधन के अवसर पर, रिया चक्रवर्ती ने इंस्टा पर भाई शौविक कै साथ एक तस्वीर शेयर की।
यह पहली बार है जब उनके भाई शौविक ने रिया के इंस्टा पर अपनी कोई तस्वीर शेयर की है। हालांकि इस तस्वीर में शौविक का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि वह रिया को गले लगाए। भाई को गले लगाते हुए रिया ने अपनी आंखें बंद रखी हैं मानो वह इस पल को अपनी आंखों में बसाना चाहती हों।
लुक की बात करें तो रिया ने इस दौरान व्हाइट कुर्ता पहना है जिसपर उन्होंने पीले रंग का दुपट्टा कैरी किया है। वहीं शौविक ने इसमें ब्लैक कलर का कुर्ता पहना हुआ है। तस्वीर शेयर करते हुए रिया ने लिखा कि, हैप्पी रक्षाबंधन।
इससे पहले रिया के बर्थडे पर शोविक वेअपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरें शेयर की थी उन्होंने लिखा-आप मेरे लिए दुनिया हैं. वास्तव में मेरे पास ये समझाने के लिए शब्द नहीं हैं कि आप मेरे लिए क्या मायने रखते हैं, आपने मुझे सिखाया है कि कैसे मुस्कुराना, प्यार करना, खुशी फैलाना है, मैं आपके जैसा बनने की ख्वाहिश रखता हूं। आप ताकत और साहस के प्रतीक हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरे चोको।
रिया जल्द ही फिल्म चेहरे में नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है और इसमें अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और क्रिस्टल डिसूजा भी हैं। फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।