Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jan, 2025 03:17 PM
मनोरंजन जगत से हाल ही में फिर एक बुरी खबर सामने आई है। मराठी एक्टर योगेश महाजन के बाद अब दिग्गज तेलुगु एक्टर विजय रंगराजू का भी निधन हो गया है। जहां योगेश मजाजन का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ, वहीं, विजय रंगराजू के निधन की वजह भी यही बताई जा रही...
मुंबई. रविवार रात विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले हुआ, जहां करणवीर मेहरा ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, विवियन डीसेना फर्स्ट रनर-अप बने और रजत दलाल ने सेकंड रनर-अप की पोजीशन हासिल की। रजत की फैन-फॉलोइंग काफी मजबूत थी और उनके फैंस उन्हें जीत का दावेदार मान रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद रजत दलाल ने अपनी हार पर प्रतिक्रिया दी।
बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद रजत दलाल ने कहा, "मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन उन सभी का धन्यवाद जो मुझे यहां लाने के लिए चुना। मैंने हमेशा अपनी जिंदगी में जीतने के लिए ही प्रतिस्पर्धा की है, चाहे वह पढ़ाई हो या खेल। कभी भी मैंने दूसरे नंबर के लिए नहीं खेला। यहां तक कि अगर 2-3 नंबर पर आता तो भी मुझे दूसरा मौका मिलता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। थोड़ी निराशा है, पर ठीक है।"
इसके बाद, रजत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बिग बॉस की यात्रा का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "आप सभी को ढेर सारा प्यार। जितना प्यार मुझे मिला, वो मैंने उम्मीद नहीं की थी। यही मेरी असली जीत है और मैं इसे अपनी जीत मानकर आगे बढ़ूंगा। एक बार फिर आप सभी का दिल से धन्यवाद।"
रजत की हार पर उनकी करीबी दोस्त और बिग बॉस की सह-कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए उन्हें विजेता बताया। बिग बॉस के घर में रजत का सपोर्ट करने आए एल्विश यादव भी उनकी हार से दुखी थे और उन्होंने कमेंट में "ब्रोकन हार्ट" इमोजी शेयर किया। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "रजत ने भले ही ट्रॉफी न जीती हो, लेकिन उसने सबका दिल जरूर जीत लिया है।"