Edited By suman prajapati, Updated: 11 Aug, 2024 04:13 PM
एक्टर नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलात के बाद 8 अगस्त को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सगाई कर ली है। कपल की इंगेजमेंट फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वहीं, कुछ लोगों की नजर एक्ट्रेस सामंथा के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी हैं।...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलात के बाद 8 अगस्त को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग सगाई कर ली है। कपल की इंगेजमेंट फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वहीं, कुछ लोगों की नजर एक्ट्रेस सामंथा के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी हैं। फैंस का मानना है कि कहीं ना कहीं एक्स पति नागा की सगाई की तस्वीरें उन्हें हर्ट कर रही हैं। उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर सामंथा का हाल पूछते नजर आ रहे हैं। इसी बीच उनके एक फैन ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख सभी के होश उड़ गए।
हाल ही में सामंथा के फैन मुकेश चिंथा का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपनी फीलिंग्स सामंथा के सामने रखता नजर आ रहा है। वीडियो शेयर कर उसे कैप्शन में लिखा- 'मैं सामंथा के पास जा रहा हूं उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि मैं उनके लिए हमेशा मौजूद रहूंगा।
मुकेश ने आगे लिखा- देखो मैं मौजूद हूं। हम दोनों मिलकर अच्छी जोड़ी बनाएंगे। मुझे आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए 2 साल चाहिए। इसके बाद वह मैरी मी कहकर एक्ट्रेस को प्रपोज करता है।''
वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन पर्पल कलर का छोटा सा दिल पकड़े सामंथा को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करता है।
जैसे ही सामंथा ने यह वीडियो देखा उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस जिम के बैकग्राउंड ने मुझे लगभग मना ही लिया है।' एक्ट्रेस के कमेंट के बाद शख्स का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें, सामंथा और नागा चैतन्य ने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी। हालांकि, शादी के चार साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और उनका तलाक हो गया। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक की घोषणा की थी।